scriptआचार संहिता का चाबुक, 14 हजार पर कार्रवाई | Code of Conduct Whips, 14 Thousand Action in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

आचार संहिता का चाबुक, 14 हजार पर कार्रवाई

चुनाव आचार संहिता के दौरान जिले के 14 हजार लोगों पर महज 26 दिनों में कार्रवाई हो गयी। इसमें सबसे अधिक प्रतिबंधात्मक और बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। वहीं लगभग 11 लाख रुपए की शराब…

जबलपुरApr 06, 2019 / 11:33 pm

santosh singh

 जिले के 14 हजार लोगों पर महज 26 दिनों में कार्रवाई

जिले के 14 हजार लोगों पर महज 26 दिनों में कार्रवाई

जबलपुर.चुनाव आचार संहिता के दौरान जिले के 14 हजार लोगों पर महज 26 दिनों में कार्रवाई हो गयी। इसमें सबसे अधिक प्रतिबंधात्मक और बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। वहीं लगभग 11 लाख रुपए की शराब जब्त की गई। वारंटियों की धरपकड़ में भी पुलिस आगे है। अब तक 1231 वारंट तामील कराए जा चुके हैं। छह वारंट तो प्रदेश के बाहर के थे, वहां भी पुलिस ने पहुंच कर वारंट तामील कराए। इस दौरान कई ऐसे वारंटी भी दबोचे गए, जो 15 और 25 साल से फरार चल रहे थे।

news facat-
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई-प्रकरण-5684-आरोपी-8205
बाउंड ओवर-प्रकरण-3545-आरोपी-4848
बाउंड ओवर का उल्लंघन में कार्रवाई-22
जिला बदर की कार्रवाई-114-एनएसए-03 गिरफ्तार
कुल शस्त्र-5662-जमा हुए शस्त्र-5228-छूट-427
आम्र्स एक्ट-प्रकरण-216-आरोपी-219
जब्त असलहे-30 पिस्टल-कट्टा, 27 कारतूस, 12 देशी बम
अवैध शराब-प्रकरण-599-आरोपी-613
जब्त-4032 लीटर देशी शराब व 276 अंग्रेजी शराब
वारंटी-06 प्रदेश के बाहर व 1231 वारंट तामील हुए
सम्पत्ति विरूपण व आचार संहिता मामले में एफआइआर-51
एफएसटी टीम द्वारा जब्त राशि-15 लाख नकदी, 40 किलो चांदी, एक बाइक, एक बंदूक
(10 मार्च को आचार संहिता लागू होने से 05 अप्रैल तक)

पुलिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की-
जिले में 10 मार्च को लोकसभा चुनावा आचार संहिता लागू हुई थी। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की। पुलिस ने पहले अभियान चलाकर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया। सिर्फ शासकीय कर्मी, गार्ड, गार्ड ट्रेजरी, पुलिस कर्मी, सैन्य कर्मी से जुड़े 427 लोगों को ही छूट दी गई। वहीं चाकू, तलवार व बका लेकर घूमने वाले 219 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 30 पिस्टल, कट्टा जब्त किया। ये दमोह से शहर में लाया गया था, जिसका लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने वाला था। एफएसटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 20 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर जब्त किए जा चुके हैं। चुनाव सेल प्रभारी एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि गुंडा एक्ट की कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं।
विश्वास पर्ची के साथ रेड व ग्रीन कार्ड भी-
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विश्वास पर्ची के साथ ही अपराधियों को रेड, यलो व ग्रीन पर्ची भी दे रही है। जिससे चुनाव में खलल डालने वालों को बताया जा रहा है कि वे पुलिस के रडार पर हैं। किसी तरह की शिकायत मिलने पर सीधे उन पर कार्रवाई होगी।

Home / Jabalpur / आचार संहिता का चाबुक, 14 हजार पर कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो