scriptइस बार बदला-बदला है कोरोना | Corona has changed this time | Patrika News
जबलपुर

इस बार बदला-बदला है कोरोना

जबलपुर में संक्रमितों में मामूली लक्षण, गम्भीर संक्रमितों के उपचार के लिए दोगुने बेड
 

जबलपुरJan 09, 2022 / 08:55 pm

shyam bihari

corona

corona

– 300 वेंटीलेटर/आइसीयू बेड मेडिकल कॉलेज में
– 35 वेंटीलेटर/आइसीयू बेड जिला अस्पताल में
– 02 गुना आइसीयू बेड पहले के मुकाबले निजी अस्पतालों में

जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर से लडऩे के लिए जबलपुर में इस बार पहले से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता बढऩे के साथ ही आइसीयू एचडीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या दूसरी लहर के समय के मुकाबले अब लगभग दोगुनी हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों के अपग्रेडेशन के साथ ही निजी अस्पतालों ने भी कोविड-19 आइसोलेशन की व्यवस्थाओं में सुधार किया है। राहत वाली बात यह है जिले में अभी तक किसी भी नए संक्रमित में तेजी से फैलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। ज्यादातर संक्रमितों को सर्दी, खांसी, हल्का बुखार, पेट दर्द, दस्त जैसे मामूली लक्षण हैं। ये मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हो रहे हैं। इन पर कोविड कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है। कुछ गिने-चुने मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

ज्यादा घूमने फिरने वाले आए जकड़ में

कोरोना के नए मिल रहे मरीजों में 30 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की संख्या लगभग 80 प्रतिशत तक है। इसमें भी ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री है। विदेश सहित मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरु जैसे महानगरों की यात्रा से लौटे लोगों में पॉजिटिव केस ज्यादा हैं संक्रमण नियंत्रण की कवायद में जुटे प्रशासन ने कोरोना संदिग्धों पर भी निगरानी बढ़ा दी है। दवा दुकानों में डॉक्टर के पर्चे पर ही सर्दी, खांसी, बुखार की दवा ग्राहक को देने के निर्देश दिए गए हैं। जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ. चंद्रेश जैन के अनुसार सर्दी खांसी-बुखार की दवा लेने वाले ग्राहक का फोन नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण दवा दुकानदार को रखना है। इसकी जानकारी प्रशासन को भी देनी है।

सरकारी अस्पतालों में 15 सौ के करीब बेड

तीसरी लहर में मरीज बढऩे की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क है। शहर के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन के लिए लगभग 1500 बिस्तर हैं। इनमें ज्यादातर मैं ऑक्सीजन सुविधा है. मेडिकल में कुछ अतिरिक्त कोविड-19 बेड बढ़ाने की भी व्यवस्था की गई है।


कोरोना के बचाव को लेकर जागरुकता और सतर्कता रखना जरूरी है। दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट से नुकसान हुआ था। यह अभी भी नए मरीजों में मिल रहा है। संदिग्ध लक्षण पर तुरंत जांच कराना जरूरी है। देर और लापरवाही पर संक्रमण गम्भीर हो सकता है।

-डॉ संजय भारती, कोविड-19 आइसोलेशन प्रभारी, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज

कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी को घर से बाहर निकलने पर लगाना आवश्यक है। भीड़ वाली जगह में जाने से अभी बचना चाहिए। अनावश्यक यात्रा ना करें। बार-बार हाथ सेनेटाइज करते रहना है। यदि कोई भी असामान्य लक्षण प्रतीत होता है, तो नजदीकी फीवर क्लीनिक में जांच कराएं।
-डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाए

Home / Jabalpur / इस बार बदला-बदला है कोरोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो