scriptकोरोना का कहर, रिकवरी रेट में 18 फीसद की गिरवाट | Corona havoc intensified recovery rate drop 18 percent | Patrika News
जबलपुर

कोरोना का कहर, रिकवरी रेट में 18 फीसद की गिरवाट

-एक पखवारे में ही दो सौ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

जबलपुरJul 16, 2020 / 02:44 pm

Ajay Chaturvedi

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोट

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोट

जबलपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। चिकित्सकों की मानें तो जुलाई के शेष बचे 15 दिन व अगस्त तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच सकती है। कोरोना के एक्टिव केस बढ़ने से रिकवरी रेट में 18 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जिले में 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
जबलपुर में महज 116 दिन में 622 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें 211 मरीज तो सिर्फ 14 दिन में मिले हैं। अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से जुटा है कि किसी तरह से कोरोना पर काबू पाया जाय।
आलम यह है कि सरकारी लैब में कोरोना जांच के सैंपल की बाढ सी आ गई है। अब प्रशासन दूसरे जिलों में सेंपल भेज रहा है। साथ ही निजी लैब से भी जांच का सहारा ले रहा है।
यूं हुआ कोरोना विस्तार

दिनांक – मरीज संख्या
20 मार्च – 4
18 अप्रैल – 20
26 अप्रैल – 50
06 मई – 100
14 मई – 150
23 मई – 209
12 जून – 307
30 जून – 411
01 जुलाई – 412
02 जुलाई – 421
03 जुलाई – 427
06 जुलाई – 450
08 जुलाई – 475
09 जुलाई – 498
10 जुलाई – 521
12 जुलाई – 571
13 जुलाई – 597
14 जुलाई – 622

Home / Jabalpur / कोरोना का कहर, रिकवरी रेट में 18 फीसद की गिरवाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो