scriptप्रदेश के इस शहर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट है बेहतर | Corona Patients Recovery Rate | Patrika News
जबलपुर

प्रदेश के इस शहर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट है बेहतर

संभागायुक्त ने मेडिकल में उपलब्ध सुविधाओं को सराहा

जबलपुरMay 31, 2020 / 08:12 pm

reetesh pyasi

Mumbai Corona

Coronavirus

जबलपुर। जिले में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने पर मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने सराहना की। उन्होंने यहां के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के काम को भी सराहा।
कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों पर मंथन
संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी शनिवार को मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों की आयोजित बैठक में यहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। जबलपुर में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट को प्रदेश भर में सबसे बेहतर बताया है । चौधरी ने बैठक में मेडिकल कॉलेज में आने वाले समय में कोरोना से निपटने की गई तैयारियों पर भी चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की।
पैरामेडिकल स्टाफ बढाने के निदेश
उन्होंने जबलपुर के आसपास के जिलों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। यहां बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ की संख्या भी बढ़ानी होगी। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी के साथ कई अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे।

Home / Jabalpur / प्रदेश के इस शहर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट है बेहतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो