scriptकोरोना: पशुओं को सुरक्षित रखने डेयरी फार्म में बरतें यह सावधानी | Corona: Take this caution in dairy farm to keep animals safe | Patrika News
जबलपुर

कोरोना: पशुओं को सुरक्षित रखने डेयरी फार्म में बरतें यह सावधानी

मध्यप्रदेश वेटरनरी यूनिवर्सिटी ने जारी की एडवायजरी, डेयरी फार्म को सेनीट्राइज किया जाए, काम करने वाले कर्मचारी भी मॉस्क, दस्ताने का करें उपयोग, पशुधन प्रक्षेत्र में वीयू अपना रहा सुरक्षा के उपाए

जबलपुरApr 19, 2020 / 07:30 pm

Manish garg

Madhya Pradesh Veterinary University issued advisory

Madhya Pradesh Veterinary University issued advisory

डेयरी फार्म को सेनीट्राइज किया जाए, काम करने वाले कर्मचारी भी मॉस्क, दस्ताने का करें उपयोग, पशुधन प्रक्षेत्र में वीयू अपना रहा सुरक्षा के उपाए

जबलपुर।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय ने डेयरी फार्म संचालकों के साथ ही पशुपालकों को एडवाजरी जारी की है। ताकि पशुओं को किसी भी बीमारी से बचाया जा सके। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना से स्वयं के बचाव के साथ ही पशु प्रक्षेत्र को भी पूरी तरह साफ सुथरा और सेनिट्राईज युक्त रखा जाए । डेयरी कर्मचारियों को डेयरी में प्रवेश से पहले मास्क, दस्ताने एवं हाथों में सेनेटाइजर लगा कर ही प्रवेश किया जाए जिससे संक्रमण न फैले। पशुधन प्रक्षेत्र में रहने वाले पशुओं के खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की व्यवस्था रखी जाए ताकि पशु अपने आपको तंदुरस्त रख सकें। पशुओं को यदि किसी प्रकार की बीमारी नजर आती है तो संबंधित पशुचिकित्सक, पशुचिकत्सा अस्पताल में जाकर इलाज कराएं। डेयरी में दुग्ध उत्पादन एवं विक्रय का कार्य सावधानी के साथ किया जाए।
कुलपति डॉ.एसपी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने पशुधन प्रक्षेत्र में पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है। पशुधन प्रक्षेत्र को नियमित रुप से सेनीट्राईज कराया जाता है। साथ ही यहां काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने दिए गए हैं। सोशल डिस्टेसिंग का पालन के साथ बाहरी व्यक्तियों को पशु प्रक्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। कुलपति डॉ. तिवारी ने कहा कि पशुधन को सुरक्षित रखने के साथ ही स्वच्छ दुग्ध उत्पादन भी हमारे सामने बेहद जरुरी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पशुपालकों को भी सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए एडवाइजरी दी है ताकि हमारे पशु भी स्वस्थ्य रह सकें। किसी भी समस्या पर हमारे चिकित्सकों से संपर्क करने के लिए कहा है।

Home / Jabalpur / कोरोना: पशुओं को सुरक्षित रखने डेयरी फार्म में बरतें यह सावधानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो