scriptजबलपुर में बड़ी लापरवाही: इंजीनियर को टैम्प्रेचर लेकर घर भेज दिया, अब पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव | coronavirus negligence in jabalpur, whole family corona positive | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में बड़ी लापरवाही: इंजीनियर को टैम्प्रेचर लेकर घर भेज दिया, अब पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर में बड़ी लापरवाही: इंजीनियर को टैम्प्रेचर लेकर घर भेज दिया, अब पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव
 

जबलपुरJun 19, 2020 / 12:28 pm

Lalit kostha

coronavirus_patients_02.jpg

coronavirus negligence in jabalpur, whole family corona positive

जबलपुर। सरकारी अस्पतालों की लापरवाही फिर उजागर हुई है। मामला नई दिल्ली से आए 36 वर्षीय इंजीनियर का है। विक्टोरिया अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है। इंजीनियर को दिल्ली से आने के अगले दिन ही बुखार आया। वह जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गया। दो बार जाने और ट्रेवल हिस्ट्री बताने पर भी डॉक्टरों ने जांच के बाद बुखार नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। बुखार बना रहने पर अगले दिन वह विक्टोरिया गया। वहां भी डॉक्टरों ने वैसा ही बर्ताव रखा। परेशान होकर इंजीनियन ने समाजसेवी से मदद मांगी। दोबारा जाने पर विक्टोरिया अस्पताल में नमूने लेकर घर भेज दिया गया। करीब एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आई, तो वह कोविड-19 पॉजिटिव निकला। उसके सम्पर्क में आकर परिवार के और सात सदस्य भी बाद में कोरोना संक्रमित मिले।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बाद में कराई कोविड जांच

corona.png

फ्लाइट से आया
इंजीनियर नई दिल्ली से फ्लाइट से 30 मई को शहर आया था। 31 मई को बुखार महसूस हुआ, तो वह मेडिकल गया। जांच से संतुष्ट नहीं होने पर एक जून को विक्टोरिया गया। बाद में तत्कालीन सीएमएचओ से एप्रोच करने पर उसे दोबारा अस्पताल बुलाया गया। पांच जून को नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। आठ जून को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उसके बाद एक के बाद एक परिवार के सात और सदस्य जांच में संक्रमित मिले। इसमें एक हाई रिस्क के दो मरीज हैं। इसमें 61 वर्षीय डायबिटीक और एक साल की बच्ची शामिल है।

फ्लाइट से आए इंजीनियर की नई दिल्ली और डुमना एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई। उसके शरीर का तापमान सामान्य पाया गया। फिर भी एक फॉर्म भराया गया। घर जाकर स्वास्थ्य में परेशानी होने पर अस्पताल जाकर जांच कराने के लिए कहा गया। घर पहुंचने के बाद उसे बुखार आया। जानकारी के अनुसार 31 मई को मेडिकल और एक जून को विक्टोरिया अस्पताल जाने पर थर्मल स्कैनर से उसका ट्रैम्प्रेचर लिया गया तो 95-96 प्वाइंट रेकॉर्ड हुआ। दोनों ही बार जब उसने घर जाकर डिजीटल थर्मामीटर से जांच की तो तापमान 100 प्वाइंट-फाोनहाइट आया।

Home / Jabalpur / जबलपुर में बड़ी लापरवाही: इंजीनियर को टैम्प्रेचर लेकर घर भेज दिया, अब पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो