scriptCoronavirus Outbreak : पुणे से आए युवक सहित तीन संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव | Coronavirus report of three suspects from Pune came negative | Patrika News
जबलपुर

Coronavirus Outbreak : पुणे से आए युवक सहित तीन संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

Coronavirus Outbreak : पुणे से आए युवक सहित तीन संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

जबलपुरApr 01, 2020 / 01:31 am

abhishek dixit

coronavirus.jpg

corona virus

जबलपुर. पुणे से लौटे लखनादौन निवासी एक 28 वर्षीय युवक सहित तीन अन्य संदिग्धों के थ्रोट स्वाब नमूनों की मंगलवार को एनआइआरटीएच में जांच हुई। चारों संदिग्धों के नमूनों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया है। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी एहतियातन सभी को क्वारंटाइन रखा गया है। लखनौदान निवासी युवक के अलावा तीन अन्य संदिग्धों में दो विक्टोरिया और एक मिलेट्री अस्पताल में भर्ती है।

शुक्रवार को होगी दोबारा जांच
शहर में सबसे पहले कोरोना संक्रमित मिले चार लोगों के नमूने की दोबारा जांच होगी। इसमें सराफा कारोबारी के परिवार के तीन सदस्य सहित स्विट्जरलैंड से लौटा युवक शामिल है। चारों संक्रमित मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। ये सभी 20 मार्च को जांच में पॉजीटिव मिले थे। गाइडलाइन के लिहाज ने शुक्रवार को चारों पॉजीटिव मरीजों के नमूनों की दोबारा जांच की जा सकती है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इन चार संक्रमितों के अलावा बाकी चार संक्रमितों की हालत भी स्थिर बनी हुई है।

अस्पताल से डिस्चार्ज की तैयारी
संक्रमितों के सम्पर्क में आए सुख सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 संदिग्धों की हालत स्थिर बनी हुई है। एनआइआरटीएच की जांच में भर्ती सभी संदिग्धों के नमूनों की दो दिन पहले जांच हुई थी। किसी में भी कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया था। इन संदिग्धों के स्वास्थ्य की जांच और कोई संदिग्ध लक्षण नहीं मिलने डिस्चार्ज देने पर विचार किया जा सकता है। अस्पताल से डिस्चार्ज देने के बाद भी इन 13 लोगों को एहतियात होम क्वारंटाइन रखा जा सकता है।

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठों संक्रमितों की हालत स्थिर है। सिवनी से रेफर किए गए युवक के नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। पहले मिले चार संक्रमितों के नमूनों के 14 दिन पूरे होने पर परीक्षण कराया जाएगा।
डॉ. पीके कसार, डीन, मेडिकल कॉलेज

Home / Jabalpur / Coronavirus Outbreak : पुणे से आए युवक सहित तीन संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो