scriptCyber thugs का जाल, पलभर में कर रहे कंगाल | Cyber thugs are attacking people | Patrika News
जबलपुर

Cyber thugs का जाल, पलभर में कर रहे कंगाल

Cyber thugs:शहर में 50 से अधिक लोगों को साइबर अपराधी रोज लगा रहे चपत, दिल्ली, मुम्बई, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान व नार्थ ईस्ट की गैंग सक्रिय

जबलपुरNov 16, 2019 / 11:39 am

santosh singh

cyber crime prevent tips news

Cyber Crime: त्यौहारी सीजन में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले, ये 20 तरीके अपनाएं तो बच सकते हैं साइबर क्राइम से

जबलपुर. फर्जी मेट्रोमोनियल साइट बनाकर विधुर और तलाकशुदा लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी मनोहरलाल यादव की गिरफ्तारी ने एक बार फिर साइबर अपराध को लेकर लोगों को सकते में ला दिया। साइबर अपराधी लगातार ठगी के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। वे अब फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को चपत लगा रहे हैं। सोशल नेटवर्क के माध्यम से लोगों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने वाले साइबर अपराधी तरीका भी उसी अनुसार निकालते हैं। जिले में रोज 50 लोगों को साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से अपना शिकार बना रहे हैं।
रोज 40 से 45 शिकायतें आ रही सामने
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, विभिन्न ऐप के माध्यम से होने वाले लेन-देन के बाद साइबर अपराध तेजी से बढ़ा है। दिल्ली, मुम्बई, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत व बिहार में सक्रिय गिरोह यहां के लोगों को चपत लगा रहे हैं। राज्य पुलिस सायबर जोन में रोज तीन से चार शिकायतें इस तरह की पहुंचती हैं। जिले की बात करें तो यह संख्या 40 से 45 की बताई जाती है। कई लोगों की रकम कुछ हजार होने की वजह से थानों तक नहीं पहुंच पाती और कुछ में थानों में ही शिकायतें दर्ज करने में नियम-कानून का पेंच फंसाकर भटका देते हैं।

news fact-
क्राइम ब्रांच-
साइबर फ्रॉड-495
एटीएम-352
एनीडेस्क-09
यूआरएल-18
एटीएम क्लोनिंग-22
ओएलएक्स-30
कस्टमर केयर सहित अन्य-64
राज्य पुलिस साइबर
शिकायतें पहुंची-561
गैंग-ठगी का तरीका-
ओएलएक्स ठगी-भरतपुर, मथुरा व मेवात बार्डर में सक्रिय गिरोह
तरीका-सेना का जवान बनकर सेकेंड हैंड वाहन काफी कम कीमत पर बेचने का झांसा देते हैं
बीमा फ्रॉड-दिल्ली गैंग
तरीका-बीमा की किस्त न जमा करने के चलते बंद बीमा का लाभ दिलाने का देते हैं झांसा
जॉब फ्रॉड-दिल्ली गैंग
तरीका-नौकरी दिलाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हैं और फिर विभिन्न तरीके से पैसे ऐंठते हैं।
लॉटरी फ्रॉड-नोयडा, गाजियाबाद व दिल्ली गैंग
तरीका-लॉटरी में कार, नकदी, डायमंड आदि जीतने की खुशखबर सुनाकर जीएसटी आदि के एवज में पैसे ऐंठते हैं।
ओटीपी फ्रॉड-पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड गैंग
तरीका-बैंक अधिकारी बताकर एटीएम कार्ड बंद होने, खाता वेरीफिकेशन के बहाने एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी पूछकर चपत लगाते हैं।
यूआरएल फ्रॉड-नागालैंड व मेघालय व पश्चिम बंगाल गिरोह
तरीका-मोबाइल, ई-मेल पर कोई लिंक भेजकर लाटरी जीतने की सूचना देते हैं और लिंक के माध्यम से पैसे के भुगतान की जानकारी भेजेते हैं। जैसे ही इस यूआरएल को कोई ओपन करता है, उसके खाते से रकम निकल जाती है।
पेट्रोल पम्प फ्रॉड-मुम्बई व पश्चिम बंगाल
तरीका-पेट्रोल पम्प खोलने का झांसा देकर लोगों से विभिन्न मद में पैसे जमा कराते हैं। जालसाज मुम्बई से कॉल करता है और रकम पश्चिम बंगाल के बैंक खाते में जमा कराता है।
कस्टम फ्रॉड-मुम्बई व दिल्ली गिरोह
तरीका-फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स से विदेशी बनकर दोस्ती करते हैं। फिर कस्टम द्वारा पकड़े जाने की सूचना देकर पैसे ऐंठते हैं।
कस्टमर केयर फ्रॉड-झारखंड, ओडि़शा, पश्चिम बंगाल गिरोह
तरीका-गूगल पर अलग-अलग कम्पनियों के नाम से अपने मोबाइल नम्बरों को कस्टमर केयर नाम से सेव कर रखा है। ऑनलाइन सर्चिंग करने वाले को यह 10 रुपए से लेकर 100 रुपए भुगतान का लिंक भेजते हैं और खाता खाली कर देते हैं।
चेहरा पहचानो फ्रॉड-टीकमगढ़
तरीका-मोबाइल या अखबार में चेहरा पहचानों का विज्ञापन देकर इनाम देने की खशखबर सुनाते हैं और फिर कोई महंगा आइटम कम कीमत पर बेचने का सौदा करते हैं। सामान की जगह बेकार की सामग्री भेज देते हैं।
वर्जन-
साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। अभी तक कोई स्थानीय गिरोह पकड़ में नहीं आया है। सबसे अधिक दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गैंग सामने आए हैं।
विपिन ताम्रकार, निरीक्षक, राज्य पुलिस साइबर जबलपुर जोन

Home / Jabalpur / Cyber thugs का जाल, पलभर में कर रहे कंगाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो