scriptदिल्ली जाने वाली 10 सुपरफास्ट ट्रेनें होंगी रद्द, मप्र के इन यात्रियों को कराना होगा दूसरा रिजर्वेशन | delhi train cancelled news today: 10 trains cancelled for remodeling | Patrika News
जबलपुर

दिल्ली जाने वाली 10 सुपरफास्ट ट्रेनें होंगी रद्द, मप्र के इन यात्रियों को कराना होगा दूसरा रिजर्वेशन

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, रद्द रहेंगी ट्रेनें, रीमॉडलिंग के चलते दस ट्रेनें प्रभावित

जबलपुरAug 28, 2019 / 02:09 pm

Lalit kostha

bhopal to delhi trains,bhopal to delhi,bhopal to,delhi trains,delhi to bhopal

bhopal to delhi trains,bhopal to delhi,bhopal to,delhi trains,delhi to bhopal

 

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से सीधे दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अगला महीना परेशानी का सबब बनेगा। दरअसल, दिल्ली और वाराणसी रेल खंडों पर रीमॉडलिंग के तहत नई लाइनें बिछाई जाना है। इसके चलते जबलपुर से दिल्ली और दिल्ली से सीधे जबलपुर आने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबलपुर से मंडुआडीह जाने वाली ट्रेन पर भी इसका असर पड़ा है।

यहां होनी है री-मॉडलिंग
वाराणसी : इलाहाबाद रेल खंड स्थित हरदातपुर-कच्छवा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण
दिल्ली रेल मंडल के तुगलकाबाद पलवल रेल खंड पर चौथी लाइन बिछाई जाएगी

 

delhi train

रद्द कराने पड़ेगी टिकट

सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को होगी, जिन्होंने जबलपुर से सीधे दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पहले से टिकट बुक करा लिया है। ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियोंं को पहले तो टिकट रद्द कराना पड़ेगा फिर किसी दूसरी ट्रेन या अनय संसाधन से दिल्ली जाना पड़ेगा।

जबलपुर में नहीं हुई परेशानी
मुख्य रेलवे स्टेशन की हाल ही में रीमॉडलिंग हुई है। इस दौरान जबलपुर से शुरू होने वाली अधिकतर टे्रनों का संचालन जस का तस रखा गया। जबकि ऐसा करने से जबलपुर रेल मंडल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा अलग से व्यवस्थाएं भी करनी पड़ी।

 

Trains were canceled between 1 to 7 September

जबलपुर से शुरू और टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नम्बर : ट्रेन का नाम : कब-कब रहेंगी रद्द
15117 : मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस : 31 अगस्त
15118 : जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस : 01 सितंबर
12191 : निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस : 03, 05 से 08 सितंबर
12192 : जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस : 02, 04 से 07 सितंबर
12190 : निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस : 03, 05 से 08 सितंबर
12189 : जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस : 02, 04 से 07 सितंबर
11450 : श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस : 04 सितंबर
11449 : जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस : 03 सितंबर
12122 : निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस : 07 सितंबर
12121 : जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस : 06 सितंबर

Home / Jabalpur / दिल्ली जाने वाली 10 सुपरफास्ट ट्रेनें होंगी रद्द, मप्र के इन यात्रियों को कराना होगा दूसरा रिजर्वेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो