scriptभाजपा के पूर्व एमआईसी सदस्य का फेक सोशल आईडी बनाकर, पैसे की डिमांड | Demand for money by creating fake social ID of former BJP member MIC | Patrika News
जबलपुर

भाजपा के पूर्व एमआईसी सदस्य का फेक सोशल आईडी बनाकर, पैसे की डिमांड

-जालसाज ने कई लोगों से मैसेंजर पर मांगे पैसे, स्टेट सायबर सेल में दी शिकायत
 
 
 
 
 
 

जबलपुरSep 09, 2020 / 04:39 pm

santosh singh

Cyber criminals.jpg

Cyber criminals

जबलपुर। सायबर अपराधियों ने भाजपा नेता एवं नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल का फेक फेसबुक आईडी बना कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा है। मैसेंजर के माध्यम से उसने अग्रवाल के दोस्तों, शुभचिंतकों और परिचितों को मैसेज भेजे कि उसे रात में अचानक पैसे की जरूरत पड़ गई है। सुबह तक वह पैसे लौटा देंगे। दोस्तों से अग्रवाल को इसकी जानकारी हुई। मंगलवार को उन्होंने मामले में स्टेट सायबर सेल में शिकायत दी।
पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने फेसबुक प्रोफाइल पर भी अपने नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाए जाने का मैसेज पोस्ट कर जालसाज से सर्तक रहने के लिए चेताया है। जालसाज ने कमलेश अग्रवाल नाम से फेसबुक का फेक अकाउंट बनाया। फिर उसने उनके दोस्तों और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जब कई लोग जुड़ गए तो सोमवार की रात उसने मैसेंजर के माध्यम से पैसे की डिमांड की। जालसाज ने इस तरह उनके 20 से अधिक जानने वालों को मैसेज भेजकर 10 हजार से लेकर 20, 30 हजार रुपए मजबूरी बता मांगे।

Cyber criminals.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

फ्रॉड से बच गए लोग-
मैसेज मिलने के बाद लोगों ने कॉल कर बात की तो इसका पता चला कि कोई जालसाज मैसेज भेज रहा है। कमलेश अग्रवाल ने बताया कि मामले की शिकायत स्टेट सायबर सेल में की है। फेसबुक पोस्ट करने के बाद जालसाज ने फेक आईडी बंद कर दी है।
इस तरह की जालसाजी से बचने ये करें-
एक्सपर्ट व्यू-विपिन ताम्रकार, निरीक्षक, स्टेट सायबर सेल
-सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पब्लिक न करें।
-प्रायवेसी सेटिंग्स से किसी पोस्ट या कंटेन्ट को कस्टमाइज करें जैसे ओनली मी ,ओनली फ्रेंड्स कर दें।
-किसी से भी अपनी पर्सनल फोटो शेयर न करें ।
-अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।
-अपनी निजी जानकारी यथा संभव हो शेयर न करें।
-किसी परिचित द्वारा मेसेंजर पर पैसे मांगे जाते है तो सबसे पहले उससे फोन पर सम्पर्क करें ।
-यदि कोई आपकी फोटो व नाम का उपयोग कर रहा है तो आप स्वयं सोशल मीडिया साईट्स पर जाकर रिर्पोट कर सकते है ।

Home / Jabalpur / भाजपा के पूर्व एमआईसी सदस्य का फेक सोशल आईडी बनाकर, पैसे की डिमांड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो