scriptपेयजल संकट झेल रहे तो ये खबर है आपके लिए… | Drinking water crisis in large area of Jalbalpur | Patrika News
जबलपुर

पेयजल संकट झेल रहे तो ये खबर है आपके लिए…

-गुरुवार और शुक्रवार को नहीं होगी इन इलाकों में जलापूर्ति

जबलपुरNov 25, 2021 / 01:06 pm

Ajay Chaturvedi

ओवरहेड टैंक

ओवरहेड टैंक

जबलपुर. शहर के बड़े इलाके में गुरुवार और शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं होगी। लोगों को पेयजल का संकट झेलना ही पड़ेगा। ऐसा पेयजल पाइप लाइन में चल रहे अनुरक्षण कार्य के चलते हो रहा है।
कार्यपालन यंत्री कमलेश अग्रवाल का इस संबंध में कहना है कि रमनगरा जलशोधन संयंत्र के समांनातर पाइपलाइन बिछाने के चलते दो दिनों तक इलाके में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी। उनका कहना है कि रमनगरा की राइजिंग मेन लाइन से पाइपलाइन जोड़ी जानी हैं। इसके चलते बुधवार शाम को कार्य शुरू हुआ जो शुक्रवार तक जारी रहेगा। इस कारण जलापूर्ति बाधित रहेगी।
पाइप लाइन बिछाने के कार्य के कारण रमनगरा संयंत्र से शहर की 26 टंकियों को नहीं भरा जा सका है। ऐसे में टंकियों से होने वाली जलापूर्ति बाधित है। बता दें कि रमनगर संयंत्र से बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, त्रिपुरी, रामेश्वरम मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राइट टाउन, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकुरी टोला, , मोतीनाला, वेदीनगर, मिल्क स्कीम एवं किलकारी गार्डन, गोहलपुर, कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रविंद्र नगर, सुहागी, खैरी, देवताल की टंकियां नहीं भरी जा सकीं जिसके चलते इन इलाकों में शुक्रवार तक जलापूर्ति नहीं होगी।

Home / Jabalpur / पेयजल संकट झेल रहे तो ये खबर है आपके लिए…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो