scriptनाली में पेयजल लाइन लीक, देखें वीडियो | Drinking water line leaks into drain, see video | Patrika News
जबलपुर

नाली में पेयजल लाइन लीक, देखें वीडियो

पानी दूषित होने की आशंका, बारिश में हो सकती है परेशानी

जबलपुरJun 04, 2020 / 08:44 pm

manoj Verma

Drinking water line leaks into drain, see video

पानी दूषित होने की आशंका, बारिश में हो सकती है परेशानी

जबलपुर। वीर सावरकर वार्ड के शिवनगर के मुहाने पर नाली से गुजर रही पेयजल की लाइट टूटी हुई है। लोगों ने जुगाड़ करके उसे जोड़ रखा है लेकिन नाली फुल होने पर यह लाइन पानी में डूब रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत निगम कार्यालय में की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
गुलौआ रेलवे क्रॉसिंग के चंद फासले पर शिवनगर रोड पर कुछ ही दूर पानी की पाइप लाइन को रबर से बांधकर काम चलाया जा रहा है। यह लाइन नाली से गुजर रही है। गर्मी में नाली में पानी कम होने से यह लाइन मौजूदा हालात में नाली के पानी के उपर है लेकिन यहां से लीक हो रहे पानी से नाली का पानी उफना सकता है।
पाइप में रबर बांधा
क्षेत्रीय लोगों ने पाइप लाइन लीक होने का देखते हुए उसमें रबर ट्यूब बांध दिया है। पाइप में पन्नी बांधकर लीक हो रहे पानी को बंद करने का प्रयास किया है। यह लाइन अंजनी परिसर वाले मोड़ पर है, जिससे रात के समय यहां वाहनों के नाले में गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
कई बार टूट चुकी है लाइन
क्षेत्र के संजू, दिनकर, राहुल, राजेश आदि ने बताया कि छह इंच की यह पाइप लाइन कई बार टूट चुकी है। लाइन टूटने से यहां करीब 80 परिवार प्रभावित हुए हैं। मौजूदा हालात में पानी लीक होने की वजह से लोगों के घरों में पानी का प्रेशर नहीं मिल रहा है।
पाइप लाइन दुरूस्त की गई थी। यहां वाहन आदि निकलने की वजह से यह टूट गई होगी। इसे जल्द दुरूस्त किया जाएगा।
विजय दुबे, सब इंजीनियर, कछपुरा
मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली है। मैं जल्द मौके पर टीम को भेजूंगा और पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाएगी।
डीपी सिंह, जोन अधिकारी, कछपुरा

Home / Jabalpur / नाली में पेयजल लाइन लीक, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो