scriptRoad accident : शिक्षकों से भरी जीप को डम्पर ने सामने से मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, सात घायल | dumper collision with jeep full of teachers,1 teacher killed,7 injured | Patrika News
जबलपुर

Road accident : शिक्षकों से भरी जीप को डम्पर ने सामने से मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, सात घायल

पाटन थानांतर्गत तिलगवां की घटना, आमने-सामने की भिड़ंत
 

जबलपुरJul 27, 2019 / 10:40 pm

tarunendra chauhan

dumper jeep collision, road accident, truck jeep collision, road accident dead, road accident dead in woman, injured in road accident, 7 injured in road accident

dumper jeep collision, road accident, truck jeep collision, road accident dead, road accident dead in woman, injured in road accident, 7 injured in road accident

जबलपुर. जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत हो गई। पाटन थानांतर्गत तिलगवां गांव के पास शनिवार शाम 5.30 बजे महिला शिक्षकों को लेकर लौट रही जीप को सामने से तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक सहित सभी आठ शिक्षिकाएं घायल हो गईं। आसपास के ग्रामीणों ने सभी को क्षतिग्रस्त जीप से निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां एक शिक्षिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,जबकि अन्य की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। वहीं दूसरी घटना कुंडम थानांर्गत हुई। इस घटना में बाइक चालक बाइक सहित ट्रक के नीचे घुस गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पाटन टीआई शिवराज सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली महिला शिक्षिका एक साथ जीप एमपी 20 जे 5623 को बुक कर रोज स्कूल आते-जाते हैं। शनिवार को चालक रिछाई निवासी मूरत सिंह जीप में सात महिला शिक्षिकों को लेकर जबलपुर आ रहा था। तिलगवां गांव के पास जबलपुर से मरम्मत कराकर लौट रहे डम्पर एमपी 20 एचबी 4826 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल सर्रापीपर रांझी निवासी अंजना खलको की मौत हो गयी। वहीं अन्य घायल हैं।

ये हुए घायल
हादसे में उखरी निवासी सरोज नामदेव, बेलबाग टोरिया निवासी दुर्गा बेन, गढ़ा फाटक निवासी सुलेखा नामदेव, यादव कॉलोनी निवासी रश्मि रैकवार, हाथीताल कॉलोनी निवासी निशा विश्वकर्मा, रांझी निवासी अलका शुभम घायल हैं। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, युवक की मौत
कुंडम स्थित गोलू ढाबा के सामने शुक्रवार रात को ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे आ रहा युवक बाइक लेकर घुस गया। सिर में आयी गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गयी। कुंडम पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार भौकादेवरी निवासी किशोर प्रसाद झारिया उचेहरा में सहायक शिक्षक हैं। शुक्रवार को उनका बेटा तरुण उर्फ पीटू झारिया (24) नई बाइक लेकर गोलू ढाब के सामने पेट्रोल डलाने निकला था। रात 11 बजे तरुण ढाबा के पास पहुंचा था कि सामने जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक यूपी 70 सीटी 0889 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे तरण बाइक सहित ट्रक के पीछे घुस गया। तरुण के सिर व चेहरे व दोनों हाथों में गम्भीर चोटों के चलते कुंडम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Home / Jabalpur / Road accident : शिक्षकों से भरी जीप को डम्पर ने सामने से मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, सात घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो