scriptपूर्व क्षेत्र कम्पनी ने दूसरे वर्ष भी जीता फाइनल मैच | East Zone Company also won the final match | Patrika News
जबलपुर

पूर्व क्षेत्र कम्पनी ने दूसरे वर्ष भी जीता फाइनल मैच

अंतर विद्युत कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता

जबलपुरMar 13, 2020 / 08:27 pm

virendra rajak

cricket.jpg
जबलपुर.एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतर विद्युत कम्पनी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुक्रवार को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने आईटी ईआरपी को 7 विकेट पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष विजेता बनने का गौरव पाया। आईटी ईआरपी ने 15 ओवर के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जबकिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की टीम ने 11.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासिचव एमपी चिंचोलकर, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के मुख्य अभियंता एफडी ठाकुर, मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मल्होत्रा, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के मुख्य अभियंता सुधीर सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किए।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले ओवर से पूर्व क्षेत्र कम्पनी के गेंदबाजों ने नपी तुली गेंदबाजी कर आईटी ईआरपी के बल्लेबाजों पर नियंत्रण रखा। आईटी ईआरपी की ओर से सोमदीप ने 29 और आरिफ 14 रन बना कर सफल बल्लेबाज बने। अन्य बल्लेबाज सुरक्षात्मक तरीके से खेलने के चलते अपने विकेट खोते गए। पूरी टीम 77 रन ही बना सकी। पूर्व क्षेत्र कम्पनी की ओर से अनिल देसाई ने तीन व कप्तान विनोद राजपूत ने दो विकेट लिए।
पूर्व क्षेत्र कम्पनी के समक्ष प्रति ओवर सिर्फ पांच रन बनाने का औसत व लक्ष्य था। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम ने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और उसके बल्लेबाजों ने 11.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर विजय पा ली। उसकी ओर से दिग्विजय सिंह 25 रन व अनिल देसाई 24 रन बना कर नाबाद रहे। अनिल देसाई ने फाइनल मैच में हरफनमौला खेल कर प्रदर्शन करते हुए पहले विरोधी टीम के तीन विकेट चटका और फिर ठोस बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 24 रन बना कर अपनी टीम को फाइनल मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Home / Jabalpur / पूर्व क्षेत्र कम्पनी ने दूसरे वर्ष भी जीता फाइनल मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो