scriptLok sabha election 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी रंगोली | election commission voter awareness programme in lok sabha election | Patrika News
जबलपुर

Lok sabha election 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी रंगोली

कलेक्ट्रेट और नगर निगम परिसर में ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली से दिया संदेश

जबलपुरApr 25, 2019 / 05:34 pm

abhishek dixit

awareness programme,lok sabha election,Lok Sabha Election 2019,General Election 2019,

awareness programme,lok sabha election,Lok Sabha Election 2019,General Election 2019,

जबलपुर. मतदान अवश्य करें। खुद वोट करने जाएं साथ ही परिवार के लोगों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्ट्रेट और नगर निगम परिसर में ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर लोगों को यह संदेश दिया। कॉलेज की कनिष्ठ निर्देशक शैलजा सुल्लेरे के मार्गदर्शन में सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर, उसके बाद नगर निगम परिसर में रंगोली बनाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर छवि भारद्वाज के निर्देश पर शहर में सार्वजनिक स्थलों और मुख्य बाजारों में भी प्रमुख स्थलों पर रंगोली बनाकर मतदान का महत्व बताने के साथ ही वोट डालने का संदेश दिया जा रहा है। रंगोली बनाने वालों में आदित्य सिंह राजपूत, रजनी भोषले, दीपा द्विवेदी, स्तुति परिहार, प्रतीक गुप्ता, कृष्णा एच परमार शामिल थे।

Read Also : लोकसभा चुनाव 2019 में सेना व रक्षा संबंधी फोटो, कंटेंट बैन करने पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लोकतंत्र की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बराती। कुछ इन्हीं नारों के साथ रानी दुर्गावती विवि के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई की संगठन व्यवस्था में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में मीडिया संवाद, द्वितीय चरण मे प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं तृतीय चरण मे रैली एवं शपथ का आयोजन किया गया।

Read Also : Lok Sabha Elections 2019 : मतदानकर्मियों को बताया ऐसे लेना है मतदान सामग्री, देखें वीडियो

पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, विशेष प्रतिभा प्रतियोगिता एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न संस्थाओं से आए स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। मतदान जागरूकता संबंधी पोस्टर, नारा एवं कविताओं का निर्माण किया। मुख्य अतिथि के रूप में रादुविवि समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो. अशोक कुमार मराठे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम, राहुल बोहरे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रो. मराठे ने कहा कि हम सभी को अपने मत का सही तरह से उपयोग करना चाहिए तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का दान करना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो