scriptelectricity crisis प्रदेश में गहराया कोयला संकट, हो सकती है इन जिलों की बत्ती गुल | electricity crisis in madhya pradesh india | Patrika News
जबलपुर

electricity crisis प्रदेश में गहराया कोयला संकट, हो सकती है इन जिलों की बत्ती गुल

सरकारी और निजी पावर प्लांटों में चार से 15 दिन का ही बचा है कोयला

जबलपुरSep 03, 2017 / 09:42 am

Lalit kostha

electricity crises in madhya pradesh india, marriage crime case, mp electricity board,mp online electricity bill payment

electricity crises in madhya pradesh india, marriage crime case, mp electricity board,mp online electricity bill payment

जबलपुर। प्रदेश के तीन पावर प्लांटों में कोयला न होने से उत्पादन ठप हो चुका है। आधा दर्जन अन्य प्लांटों में भी कोयले का संकट गहरा चुका है। जल्द कोयले का आवंटन नहीं हुआ तो प्रदेश अंधेरे में डूब सकता है। तीन साल बाद एेसी स्थिति आई है, जब कोयले की कमी के चलते पावर प्लांटों में उत्पादन ठप करना पड़ रहा है। राज्य सरकार को केंद्रीय कोल मिनिस्ट्री को जल्द कोयला आवंटन के लिए पत्र लिखना पड़ा है।

Solar energy यहां सूरज की रोशनी से फिल्टर होगा पीने का पानी, जानें आधुनिक विज्ञान का ये प्रयोग 

जानकारी के अनुसार ताप विद्युत गृह संजय गांधी, सतपुड़ा और निजी स्वामित्व वाली अनूपपुर पावर प्लांट में कोयला नाममात्र का बचा है। इसके चलते उत्पादन ठप सा हो गया है। तीनों विद्युत इकाइयों की ३८९० मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है। इन ताप विद्युत गृहों को अभी कोयला आवंटन की जल्द उम्मीद भी नहीं है। इसी तरह निजी स्वामित्व वाली सासन, महान, सिवनी सहित अन्य ताप विद्युत गृहों में कोयला सप्ताह भर का ही बचा है। तीन साल बाद प्रदेश के पावर प्लांटों में कोयले का संकट पैदा हुआ है। ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने जल्द कोयला आवंटन के लिए कोल मिनिस्ट्री को पत्र लिखा है। जल्द कोयले का आवंटन नहीं हुआ तो प्रदेश में बिजली सप्लाई ठप करने की नौबत आ सकती है।

son cut the Mother liver मां का कलेजा काटा, फिर किया ये, जानें रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात का सच 

इस कारण बनी स्थिति
सूत्रों के अनुसार बारिश और कई जगह बाढ़ के चलते कोल खदानों से कोयले की निकासी नहीं हो पा रही है। कई प्लांटों में उच्च क्वालिटी के कोयले को विदेशों से आयात किया जाता है। बारिश, बाढ़ व अन्य कारणों से कोयले का परिवहन नहीं हो पा रहा है।

Home / Jabalpur / electricity crisis प्रदेश में गहराया कोयला संकट, हो सकती है इन जिलों की बत्ती गुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो