scriptयहां सबके अपने-अपने हिस्से की चिंता, अलग-अलग दर्द | Everyone worries about their part, have different pain | Patrika News
जबलपुर

यहां सबके अपने-अपने हिस्से की चिंता, अलग-अलग दर्द

जबलपुर जिले में लॉकडाउन के चलते अव्यवस्थाओं से जूझ रहे ग्रामीण और किसान

जबलपुरMay 03, 2020 / 08:30 pm

shyam bihari

wheat_patrika.jpg

wheat

जबलपुर। कोरोना संकट काल में भी सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था जबलपुर जिले के गांवों के लोगों पर भारी पड़ रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश और राशन दुकानों में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के बाद भी कई परिवारों को अनाज नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें उधार में राशन खरीदना पड़ रहा है। उधर, मौसम की अनिश्चितता के बावजूद खरीदी केंद्रों में अन्नदाता की उपज खुले में रखी हुई है, लेकिन मंडी बंद होने से खरीदी नहीं हो रही है।
गांव : पिपरिया कला
आबादी : 3782
पंचायत : पिपरिया कला
तहसील : शहपुरा
जिला : जबलपुर

ग्रामीणों को सता रही गेहूं बेचने की चिंता
भैरव घाट, पथरिया, हिनौतिया, कटीला माला, मैली, केवलारी, पिपरिया कला और कुआंखेड़ा से विक्रय के लिए लाया गया गेहूं सैकड़ों क्विंटल गेहूं खरीदी केंद्र में रखा हुआ है। किसान भैयालाल पालीवाल के घर में एक हजार क्विंटल गेहूं रखा है। किसान रामदास, अरुण सिंह, मनोज पटेल के खेतों में भी गेहूं रखा है। किसानों ने बताया कि एक सप्ताह से पिपरिया कला खरीदी केंद्र बंद है। 25 अप्रैल से मोबाइल पर संदेश भेजे जा रहे हैं, लेकिन खरीदी नहीं हो रही है। मौसम को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है। इससे किसान परेशान हैं
गांव : जुगपुरा
आबादी : 2041
पंचायत : पावला
तहसील : शहपुरा
जिला : जबलपुर

छह महीने से कई परिवारों को नहीं मिला राशन
कोरोना संकट काल में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों और जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन, जुगपुरा गांव के कई परिवारों को छह महीने से राशन नहीं मिला है। यह कहना है जुगपुरा गांव के उप सरपंच प्रेम सिंह लोधी का। ग्रामीणों ने बताया कि उनके कम पढ़े-लिखे होने का सेल्समैन फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेल्समैन पीएस मशीन लेकर आए थे। आधार कार्ड में त्रुटि बताकर फिंगर प्रिंट लिए और उनके हिस्से का राशन गायब कर दिया। अब उन्हें उधार में राशन खरीदना पड़ रहा है।

Home / Jabalpur / यहां सबके अपने-अपने हिस्से की चिंता, अलग-अलग दर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो