scriptभीड़ का जाल, हादसों की आशंका, फिर सड़कों पर गुलजार सब्जी बाजार | Fear of accidents, but buzzing vegetables market on road | Patrika News
जबलपुर

भीड़ का जाल, हादसों की आशंका, फिर सड़कों पर गुलजार सब्जी बाजार

हॉकर जोन विकसित करने के नाम पर भी खानापूर्ति

जबलपुरMar 06, 2019 / 12:53 am

shyam bihari

भीड़ का जाल, हादसों की आशंका, फिर सड़कों पर गुलजार सब्जी बाजार

bazar

यह है स्थिति
-13 साल पहले कृषि उपज मंडी विजय नगर में हुई शिफ्ट
-01 दशक से ज्यादा समय में निवाडग़ंज सब्जी मंडी का नहीं हो सका उन्नयन
-04 दशक से ज्यादा समय से गढ़ा सब्जी मंडी को नहीं दिया गया विस्तार
-300 से ज्यादा कॉलोनियों के लोग गिनती के पारंपरिक बाजारों पर निर्भर
-01 दशक में शहर को नहीं मिला कोई भी नया व्यवस्थित बाजार
जबलपुर। निवाडग़ंज से लेकर गढ़ा बाजार तक संकरी गलियों में मौजूद पारंपरिक बाजारों से अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। शहर की जनसंख्या सत्रह लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। नई कॉलोनियां बसती जा रही हैं। लेकिन पिछले एक दशक में शहर को कोई भी नया व्यवस्थित बाजार नहीं मिला। नए बाजार विकसित करने के बजाय जिम्मेदार प्रशासन ने शहर के चारों कोनों में अधूरे, अव्यवस्थित हॉकर जोन बनाने की खानापूर्ति कर ली। नतीजतन हॉकर जोन खाली पड़े हैं और शहर की प्रमुख सड़कों पर बाजार लगने लगे हैं। जिसके कारण सड़क पर जाम तो लगता ही है, दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इस ओर नगर निगम, जेडीए व जिला प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हॉकर जोन में छांव तक नहीं
निगम प्रशासन ने नए बाजार बनाने के नाम पर जो हॉकर जोन विकसित किए उनमें पानी से लेकर छांव तक की व्यवस्था नहीं की है। नतीजतन पथ विक्रे ता इन हॉकर जोन में नहीं जा रहे हैं।
इन क्षेत्रों में सड़क पर लगने लगा बाजार
-ग्वारीघाट मार्ग पर पोलीपाथर में शॉपिंग मॉल के सामने
-गढ़ा बाजार स्थित स्कूल की बाउंड्रीवॉल के किनारे, रामलीला मैदान के सामने सड़क पर
-पंडा की मढिय़ा से शाहीनाका मार्ग पर
-त्रिपुरी चौक से पुरवा मार्ग पर
-रांझी मुख्य सड़क के किनारे
इन क्षेत्रों में खलने लगी है व्यवस्थित बाजार की कमी
-गढ़ा, धनवंतरि नगर, ग्वारीघाट, कछपुरा, रांझी, अधारताल, निवाडग़ंज
इन स्थलों पर हॉकर जोन बनाने की खानापूर्ति
-धनवंतरि नगर चौराहा
-कछपुरा ओवरब्रिज के नीचे
-दमोहनाका बस स्टैंड के पीछे
-रामपुर चौराहा के समीप
-अधारताल से कं चनपुर मोड़ पर
-गोरखपुर, रांझी में

बहुमंजिला बनें व्यवस्थित बाजार
शहर चारों ओर विस्तार ले रहा है ऐसे में पुराने पारंपरिक बाजार व निगम की खाली पड़ी जमीनों पर व्यवस्थित बहुमंजिला बाजार विकसित करने की दरकार है। जबलपुर के दूसरे व तीसरे दोनों मास्टर प्लान में पारंपरिक बाजारों के स्थान पर बहुमंजिला बाजार विकसित करने का प्रावधान किया गया है। निवाडग़ंज बाजार को लेकर स्पष्ट उल्लेख भी किया गया है। लेकिन इस दिशा में जिम्मेदारों की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया।

नगर निगम की खाली हुई जमीनों में व्यवस्थित बहुमंजिला बाजार का निर्माण हो सके, इसे लेकर आगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा। जिससे शहरवासियों को नए बाजार मिल सकें।
स्वाति गोडबोले, महापौर

जेडीए ने योजना क्र 64 व 65 में मौजूदा दौर के हिसाब से व्यवस्थित बाजार विकसित करने का प्रावधान किया है। दोनों योजनाओं में विकास कार्य होने पर शहर को नए बाजार मिल सकें गे।
डीएस मिश्रा, अधीक्षण यंत्री, जेडीए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो