जबलपुर

यहां ट्रेनों जैसी घंटो लेट हो रही हैं फ्लाइट्स, वेदर और एयरक्राफ्ट बने विलेन

जूम एयरलाइंस के एयरक्रॉफ्ट में गड़बड़ी आने से लेट हुई फ्लाइट, स्पाइस जेट एयरलाइंस की उड़ान में भी हुआ विलंब

जबलपुरDec 26, 2017 / 11:09 am

deepak deewan

Flights are so late at jabalpur airport

जबलपुर। ट्रेन की तुलना में हवाई सफर में बहुत कम वक्त लगता है इसलिए कई लोग हवाई यात्राओं को तरजीह देते हैं पर ऐसे यात्री अब बेहद परेशान हो रहे हैं। हवाई यात्रा के लिए ट्रेन के किराए से कई गुना रकम चुकाने के बाद भी वे घंटो लेट हो रहे हैं। कहीं-कहीं तो हवाई उड़ाने ट्रेन से भी ज्यादा लेट हो रही हैं जिससे यात्री नाहक ही परेशान होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हवाई सफर करनेवाले यात्रियों का हो रहा है। रविवार को कई फ्लाइट्स लेट हुई कारण अलग-अलग रहे पर कोलकाता और दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान होते रहे।

अलग-अलग रहे कारण
डुमना एयरपोर्ट पर रविवार को कई फ्लाइट्स लेट हुई। कारण भले ही अलग-अलग रहे पर कोलकाता और दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से जबलपुर की उड़ान भरने से पहले ही जूम एयरलाइंस के एयरक्रॉफ्ट में गड़बड़ी आ गई थी जिसके कारण यह फ्लाइट लेट हो गई थी। इसी तरह स्पाइस जेट एयरलाइंस की मुंबई-जबलपुर रूट की उड़ान घंटों लेट रही जिसका असर कंपनी की दूसरी फ्लाइट पर भी पड़ा।

जूम, स्पाइस जेट में परेशानी
स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर रूट की शेड्यूल उड़ान शाम 4.10 डुमना आती है। यह विमान कुछ देर यहां ठहरकर 4.30 बजे दिल्ली जाता है। स्पाइस जेट की यह फ्लाइट शाम 7.10 बजे डुमना आई और जबलपुर-दिल्ली उड़ान 7.35 बजे गई। इसी तरह जूम एयरलाइंस की दिल्ली-जबलपुर शेड्यूल उड़ान सुबह 11.10 बजे यहां आकर 11.30 बजे कोलकाता जाती है। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार इस कंपनी का एयरक्रॉफ्ट खराब होने से यह उड़ान शाम 5.30 बजे डुमना आई। यह एयरक्रॉफ्ट कुछ देर यहां ठहरा और कोलकाता के यात्रियों को लेकर यहां से शाम 6 बजे टेक ऑफ किया। इन निजी कंपनियों की दोनों उड़ानों का संचालन कई घंटों विलंब से होने से यात्री परेशान होते रहे।

Home / Jabalpur / यहां ट्रेनों जैसी घंटो लेट हो रही हैं फ्लाइट्स, वेदर और एयरक्राफ्ट बने विलेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.