जबलपुर

एक सीट के लिए चार दावेदार

एक्सलेंस स्कूल परीक्षा में बैठे दो हजार से अधिक छात्र

जबलपुरMar 10, 2019 / 08:08 pm

manoj Verma

एक्सलेंस स्कूल परीक्षा में बैठे दो हजार से अधिक छात्र

जबलपुर। पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय (एक्सलेंस स्कूल) की चयन परीक्षा में रविवार को दो हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। ये परीक्षार्थी ११ केन्द्रों में भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे थे। एक्सलेंस स्कूल में पांच सौ छात्र-छात्राओं को बैठने की व्यवस्था थी। इसके अलावा कुंडम और शहपुरा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
एक्सलेंस स्कूल की प्राचार्य वीणा बाजपेई ने बताया कि नौं कक्षा के प्रवेश परीक्षा रविवार को ली गई है। इसके लिए स्कूल परिसर में 501 विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने के साथ परीक्षा कक्ष का सतत निगरानी की गई है। परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। परीक्षा आरंभ होने के पहले ही पर्यवेक्षक हेमंत कोहटनिया मौजूद थे, इनके मार्गदर्शन में परीक्षा कराई गई है। परीक्षा के दौरान किसी को भी स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया है।
प्राचार्य बाजपेई ने बताया कि यह परीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई गई है। इस परीक्षा के लिए ऑन लाइन फॉर्म भरे गए थे। ऑन लाइन ही एडमीशन कार्ड आए हैं। इस परीक्षा में 490 सीट के लिए 2186 परीक्षार्थी ने एक्जाम दिया है। इन सीटों में पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 290, शहपुरा 100 और कुंडम के लिए 100 सीटों पर विद्यार्थी बैठे थे।

Home / Jabalpur / एक सीट के लिए चार दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.