scriptइस चोर की कारस्तानी सुन चौंक जाएंगे, 33 चोरी कर चुका, 12 मामलों में था फरार | Four Vicious Thieves Arrested in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

इस चोर की कारस्तानी सुन चौंक जाएंगे, 33 चोरी कर चुका, 12 मामलों में था फरार

क्राइम ब्रांच और लॉर्डगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3000 के इनामी बदमाश सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया

जबलपुरMay 29, 2019 / 10:47 pm

santosh singh

 शातिर चोर गिरफ्तार और जप्त सामग्री

शातिर चोर गिरफ्तार और जप्त सामग्री

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और लॉर्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दर्जन भर चोरी के मामलो में फरार 3000 रूपये का ईनामी शातिर चोर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपियों से कई चोरियों का खुलासा करते हुए चुराई हुई 6 मोटर साईकिल सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण कीमती करीब 5 लाख रुपये के जप्त किया।

news fact-

प्रकरण जिनमें गिरफ्तारी की गयी-

1. थाना लॉर्डगंज के अप.क्र.-360/17 धारा-379 आई.पी.सी.

2. थाना लॉर्डगंज के अप.क्र.-09/18 धारा-379 आई.पी.सी.

3 .थाना लॉर्डगंज के अप.क्र.- धारा-490/18 आई.पी.सी.

4 .थाना लॉर्डगंज के अप.क्र.-271/19 धारा-379 आई.पी.सी.

5. थाना तिलवारा के अप.क्र.-240/17 धारा-379 आई.पी.सी.

6. थाना कोतवाली के अप.क्र.-201/19 धारा-379 आई.पी.सी.

7 .थाना बरगी के अप.क्र.-89/19 धारा-457,380 आई.पी.सी. गिरफ्तार आरोपी –

1. अजीत पटैल पिता राजेश पटैल उम्र-27 वर्ष निवासी एम.एल.बी. स्कूल के पीछे राईट टाउन थाना मदनमहल

(शातिर चोर 3000 रूपये ईनामी)

2. साहिल उर्फ दयाशंकर चतरे पिता मनोज चतरे उम्र-21 वर्ष निवासी उजार पुरवा गली नं. 02 थाना लॉर्डगंज (शातिर वाहन चोर)

3. सोनू डोंगरे पिता नरेन्द्र डोंगरे उम्र-27 वर्ष निवासी निर्भय नगर रामकुंड के पास थाना अधारताल जबलपुर

(चोरी का वाहन खरीदने वाला)

4. आशीष उर्फ अस्सू पटैल पिता रामकुमार पटैल उम्र-27 वर्ष निवासी दृ ग्राम भंगोंडा पोस्ट बेलखाडू थाना पनागर

( चोरी का वाहन एवं चोरी का माल खरीदने वाला )

5. भरत साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू उम्र-24 वर्ष निवासी ग्राम भंगोडा पोस्ट बेलखाडू थाना पनागर

( चोरी का वाहन खरीदने वाला )

जप्त मसरूका –

6 मोटर साईकिले, 01 एल.ई.डी.टी.वी. 55 इंच, 1 म्यूजिक मिक्सर, 01 म्यूजिक होम थेयटर, 08 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे, 01 फोटो काफी मशीन, 01 सोनी कम्पनी हेण्डीकैम कैमरा । पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से) व्दारा लूट, नकबजनी, एवं वाहन चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधां के आरोपियो की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ आर.एस. नरवरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ल़ॉर्डगंज एस.एम. उपाध्याय एवं थाना प्रभारी कोतवाली राजेश मालवीय के नेतृत्व में थाने के स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच के टीम को गठित कर लगाया गया।

मुखबीर की सूचना पर रानीताल से गिरफ्तार-

दिनाँक-29/05/2019 को क्राईम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रानीताल में 02 शातिर चोर चोरी की मोटर साईकल लिये बेचने की फिराक में खड़े है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लॉर्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार मोटर साईकिल लिये खडे दो युवको को पकड़ा जिन्होने पूछताछ पर अपना नाम अजीत पटेल एवं साहिल चतरे बताया ।

पूछताछ में कई चोरी की वारदातों का खुलासा-

दोनो को थाने लाकर संघन पूछताछ की गयी तो दोनो ने 2017, 2018, 2019 थाना लॉर्डगंज से 04 मोटर साईकिले चुराना एवं सन् 2018 में थाना तिलवारा से 01 मोटर साईकिल एवं थाना कोतवाली से सन् 2019 में 01 मोटर साईकिल चुराना स्वीकार किया तथा दोनो आरोपियो की निशादेही पर 01 चोरी की मोटर साईकल साहिल चतरे के घर से, 01 चोरी की मोटर साईकल अजीत पटेल के घर से जप्त की गई। पूछताछ पर अन्य मोटर साईकले बेच देना बताया बेचने वालो के नाम बताये, जिनमें से बेची हुई 01 चोरी की मोटर साईकल सोनू डोंगरे के पास से, 01 मोटर साईकल भरत साहू के पास से, 01 चोरी की मोटर साईकल आशीष पटैल के पास से जप्त की गई गयी है एवं प्रकरण में आरोपियो की गिरफ्तारी भी की गयी है।

अजीत पटेल से पूछताछ में यह जप्त हुआ

अजीत पटेल से सघन पूछताछ की गई जिसने मार्च 2019 को बरगी में 01 सूने घर में चोरी करना एवं चोरी का माल 01 एल.ई.डी.टी.वी. 55 इंच, 1 म्यूजिक मिक्सर, 01 म्यूजिक होम थियेयटर, 08 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे, 01 फोटो कापी मशीन, 01 सोनी कम्पनी हैण्डीकैम कैमरा ग्राम भंगोडा के आशीष पटेल को बेचना बताया। उक्त माल को जप्त किया गया। पृथक पृथक घटनाओ का मशरूका आरोपियो के घरो से बरामद किया गया है। शातिर अपराधी हैं पकड़े गये दोनों आरोपियो में अजीत पटैल एवं साहिल चतरे पर इसके पूर्व भी थाना ओमती में 07, थाना लॉर्डगंज में 10, थाना कोतवाली में 01, थाना गढा में 07 थाना गोरखपुर में 01, थाना संजीवनीनगर में 01, थाना मदनमहल में 01, थाना माढोताल में 01, थाना विजयनगर में 02, थाना गोहलपुर में 02 मामले है, कुल 33 मामले दर्ज है। चोरी की करीब 33 मोटर साईकले के मामलो में पूर्व में बरामद की गयी है। आरोपी अजीत पटेल लगभग 1 दर्जन चोरी के मामलो में फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 3000 रूपये नगद का ईनाम उद्घोषित किया गया था। आरोपी साहिल चतरे थाना गढा का निगरानी बदमाश है। आरोपियो से अब तक करीबन 5 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया जा चुका है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। जिनसे ओर भी मामलो का खुलासा होने की संम्भावना है।

उल्लेखनिय भूमिका-

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लॉर्डगंज एस.एम. उपाध्याय, एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय एवं आरक्षक मोहित उपाध्याय, बीरबल, रामगोपाल, खुमान, दीपक, राममिलन, रामसहाय, महेन्द्र, आदित्य, म.आर. किशोरी, थाना लॉर्डगंज से पी.एस.आई. निलेश बडकुर, ए.एस.आई. अरविंद सिंह आरक्षक उमेश वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल भा.पु.से. ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Home / Jabalpur / इस चोर की कारस्तानी सुन चौंक जाएंगे, 33 चोरी कर चुका, 12 मामलों में था फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो