scriptcyber fraud:सस्ते में दो पहिया वाहन खरीदने के झांसे में फंसकर 59 हजार गंवाया | Fraud of 59 thousand rupees lost in the fraud of buying a two | Patrika News
जबलपुर

cyber fraud:सस्ते में दो पहिया वाहन खरीदने के झांसे में फंसकर 59 हजार गंवाया

-आर्मी मैन बनकर जालसाज ने लगाई चपत, स्टेट सायबर सेल कर रही जांच

जबलपुरMay 28, 2020 / 07:47 pm

santosh singh

money_fraud.jpg

fraudster

जबलपुर। सस्ते में दो पहिया वाहन सोशल साइट्स पर बिक्री का विज्ञापन देखकर झांसे में फंसे युवक को जालसाज ने 59 हजार रुपए की चपत लगा दी। युवक जालसाज के झांसे में फंसकर उसके बताए गूगल-पे खाते में पैसे ट्रांसफर करता रहा। जालसाज ने खुद को आर्मी मैन बता कर युवक को झांसे में फंसाया।
फेसबुक पर डाला था वाहन का विज्ञापन-
नया गांव कॉलोनी विद्युत नगर रामपुर निवासी मोहन सेन ने स्टेट सायबर सेल में मामले की शिकायत दी है। बताया कि 25 फरवरी को फेसबुक पर दो पहिया वाहन एमपी 20 एसआर 8106 का विज्ञापन देखा। वाहन स्वामी को मैसेज किया। इसके बाद उसके मोबाइल पर 7426907231 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह आर्मी एरिया सदर में पोस्ट था, अभी उसका ट्रांसफर नागपुर हो गया। इस कारण वह वाहन बेचना चाहता है। अभी वाहन नागपुर में है। उसने आर्मी के पार्सल सर्विस से वाहन भिजवाने की बात कही। उसने दो पहिया वाहन की कीमत 27 हजार रुपए बताई।

onlinefraud.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

परिचय पत्र व कैंटीन का परिचय पत्र भेजा-
विश्वास दिलाने के लिए उसने आर्मी कैंटीन, परिचय पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी उसके वाट्सअप नम्बर पर भेज दिया। जालसाज ने गूगल-पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस पर उसने 18 हजार और नौ हजार रुपए भेज दिए। अगले दिन बात की कि वाहन कहां तक पहुंचा है तो उसने अलग-अलग कारण बता उससे 9999, 9000, 999, 6000 व 6250 रुपए और जमा कराए। बताया कि ये रकम गाड़ी मिलने पर रिफंड हो जाएगा। ऐसा आर्मी का नियम है। वाहन लाने वाले का नम्बर दिया और उससे बात कराई। उसने कहा कि बरगी तक वह पहुंच गया है। इस विश्वास पर उसने खाते में उक्त रकम ट्रांसफर कर दिए। तब से आज तक न तो वाहन मिला और न ही पैसे वापस हुए।
इस नम्बर पर करें शिकायत-
जिला पुलिस के इस नम्बर पर करें शिकायत-
9479974810
9425387506
7587616129
स्टेट सायबर सेल के इस नम्बर पर करें कॉल-
0761-2676711
7587646835
7587646809
7049157277

Home / Jabalpur / cyber fraud:सस्ते में दो पहिया वाहन खरीदने के झांसे में फंसकर 59 हजार गंवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो