scriptमहिलाओं के लिए बड़ी खबर, इस अस्पताल में मुफ्त होंगी महंगी जांचें, शुरू हुई हाईटेक लैब | free treatment Maternity and pregnant women at Elgin Hospital | Patrika News
जबलपुर

महिलाओं के लिए बड़ी खबर, इस अस्पताल में मुफ्त होंगी महंगी जांचें, शुरू हुई हाईटेक लैब

महिलाओं के लिए बड़ी खबर, इस अस्पताल में मुफ्त होंगी महंगी जांचें, शुरू हुई हाईटेक लैब
 

जबलपुरJul 04, 2021 / 10:08 am

Lalit kostha

pregnant women

pregnant women

जबलपुर। एल्गिन अस्पताल में प्रसूता और गर्भवती महिलाओं को पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री सम्बंधी जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें 52 प्रकार के परीक्षण की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। इसके लिए अस्पताल में सेंट्रल लैब तैयार की गई है। लैब का शुभारम्भ शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आधुनिक उपकरणों वाली इस लैब के शुरूहो जाने से अब महिलाओं की ज्यादातर जांच एक ही जगह पर हो जाएगी। महिलाओं की जानकारी कम्प्यूटर पर होगी। जांच रिपोर्ट लेने के लिए लैब तक आने की जरूरत भी नहीं होगी। जल्द ही महिला की ओर से दर्ज कराए गए मोबाइल फोन नम्बर पर लैब से जांच रिपोर्ट एसएमएस कर दी जाएगी। शुभारम्भ पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके खरे, विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा, आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर उपस्थित थे।

महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता: सेंट्रल लैब शुरू, क्षेत्रीय संचालक ने किया शुभारम्भ
एल्गिन अस्पताल में 52 प्रकार की जांच की मिलेगी सुविधा, एसएमएस पर रिपोर्ट

सेंट्रल लैब में
32 प्रकार की जांच अभी तक हो रही थी।
52 प्रकार की जांच अब शुरूकर दी गई है।
01 सौ जांच तक आगे करने की तैयारी है।

तैयार करने में
50 लाख रुपए के करीब लैब की लागत आई।
06 टेक्नीशियन अभी लैब में काम कर रहे हैं।
13 कुल लैब टेक्नीशियन करने का प्रस्ताव है।

 

a_woman_pregnant_with_air.jpg

सीबीसी से लेकर हार्मोनल परीक्षण तक
सेंट्रल लैब में मरीजों को सीबीसी, शुगर, यूरिया, क्रेटेनाइन, थैलेसीमिया से लेकर लीवर, लिपिड और किडनी प्रोफाइल का परीक्षण सुलभ होगा। महिलाओं को आमतौर पर होने वाले रक्तप्रवाह में ब्लड क्लॉटिंग फैक्टर की जांच वहीं हो जाएगी। महिलाओं को हार्मोन सम्बंधी जांच के लिए भी निजी पैथोलॉजी लैब के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सभी जांच रिपोर्ट प्राइवेट लैब की तरह कम्प्यूटर प्रिंटेंड होगी।

जरूरत पडऩे पर कोरोना जांच हो सकेगी
सेंट्रल लैब में जांच के लिए आउट सोर्स का सहारा लिया गया है। इसमें सरकार की योजना के तहत आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे एक ही समय पर ज्यादा संख्या में मरीजों के नमूने की जांच सम्भव होगी। पहले के अपेक्षाकृत हाईटेक मशीनों के जरिए ज्यादा सटीक परिणाम मिलेंगे। इन आधुनिक उपकरणों की मदद से आने वाले समय में लगभग सौ प्रकार की जांच सुविधा मरीजों को मिलेगी। नई मशीन में जरूरत पडऩे पर कोरोना जांच भी की जा सकेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो