scriptBeauty Tips : घर बैठे ही करें फ्रूट फेशियल, आसान तरीके से पाएं ग्लोइंग स्किन | fruits facial karne ka tarika Beauty tips | Patrika News
जबलपुर

Beauty Tips : घर बैठे ही करें फ्रूट फेशियल, आसान तरीके से पाएं ग्लोइंग स्किन

तेज गर्मी से डल हुई त्वचा को फू्रट फेशियल से मिल रहा निखार

जबलपुरMay 09, 2019 / 09:40 pm

abhishek dixit

make-up,make-up tips,facial tips,fruit facial tips,beauty tips,beauty tips,beauty tips in hindi,homemade beauty tips in hindi,

make-up,make-up tips,facial tips,fruit facial tips,beauty tips,beauty tips,beauty tips in hindi,homemade beauty tips in hindi,

जबलपुर. गर्मी का मौसम, तेज धूप, पसीने और धूल से स्किन का ग्लो कम हो जाता है और वह बेजान दिखने लगती है। इस मौसम में सन बर्न और टैनिंग की प्रॉब्लम भी होती है, इसलिए इस मौसम में नॉर्मल फेशियल क्रीम के बजाय ताजे फलों से फेशियल किए जा रहे हैं। फलों के रस और पल्प से मसाज के जरिए त्वचा को पोषण तो मिलता है और ग्लो भी आता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट जीनी देवलिया ने बताया, इस मौसम में सेब, पपीता, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, और केले का यूज कर रही हैं। इसमें किसी एक फ्रूट से या फिर दो फू्रट्स को मिलाकर भी फेशियल किया जाता है। जैसे सेब को पीसकर उसमें तरबूज का रस मिलाकर मसाज करने से बहुत अच्छे रिजल्ट आते हैं। इसी तरह केले के पल्प में संतरे का रस मिलाया जा सकता है। इनसे बेजान स्किन में भी ग्लो आ जाता है। इस मसाज के बाद चंदन और हल्दी का पैक लगाने से त्वचा में कसावट भी आ जाती है और रूखापन दूर होता है। धूप से हुई टैनिंग के लिए पपीते का पल्प बहुत फायदा करता है। स्ट्रॉबेरी के पल्प से भी मसाज कर रहे हैं। ये सब त्वचा को प्राकृतिक रूप से प्रोटेक्ट करते हैं। इन सब फू्रट्स को केवल चेहरे पर ही नहीं, बल्कि गर्दन और बाहों की टैनिंग दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

घर में भी कर सकते हैं त्वचा की देखभाल
जीनी देवलिया कहती हैं कि गर्मी में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होतीे है, लेकिन इसके लिए पार्लर जाना जरूरी नहीं है। कुछ नुस्खे घर पर भी आजमाए जा सकते हैं। सेब को मैश कर उसमें चुटकी भर हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।

ये भी आजमाएं
– टमाटर का गूदा चेहरे पर लगाने से सनबर्न में राहत मिलती है।
– तरबूज और एलोवेरा को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। गर्मी में झुलसी त्वचा में निखार आता है।
– जिनकी स्किन ऑइली हो उनके लिए खीरे के गूदे में कुछ बूंदे नीबू और गुलाब जल की मिलाकर लगाएं।
– गर्मियों में साबुन के बजाय मसूर की दाल का आटा, हल्दी और शहद का उबटन बनाकर यूज करें।

Home / Jabalpur / Beauty Tips : घर बैठे ही करें फ्रूट फेशियल, आसान तरीके से पाएं ग्लोइंग स्किन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो