script21 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत 9 चोर गिरफ्तार, 3 फरार – देखें वीडियो | gold and silver jewelery worth 21 lakhs, 9 thieves arrested- watch vdo | Patrika News
जबलपुर

21 लाख के सोने चांदी के जेवर समेत 9 चोर गिरफ्तार, 3 फरार – देखें वीडियो

क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
– थाना कोतवाली अंतर्गत गोपाल बिहार कॉलोनी में हुई नकबजनी की खुलासा- पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया था आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित- शातिर नकबजन एवं 8 चोरी का माल रखने वाले गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुये सोने चाँदी के जेवर कीमती 21 लाख रूपये के जप्त

जबलपुरAug 05, 2021 / 02:55 pm

Lalit kostha

gold and silver jewelery

gold and silver jewelery

जबलपुर। थाना कोतवाली में दिनांक 22 जुलाई को अखिलेश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी गोपाल विहार कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह मुकादमगंज में किराना दुकान का संचालन करता है। दिनांक 19 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गोपाल सदन स्थित अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बहनोई के घर इलाहाबाद गया था। जहाॅ 2 दिन रूकने के बाद दिनांक 22 जुलाई को घर वापस आया तो मकान का मेन दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो घर के दोनो बेडरूम एवं अन्य कमरों के भी दरवाजों के ताले टूटे हुये थे घर के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था एवं कमरे के अंदर रखी आलमारियों एंव सेफों के ताले टूटे हुये थे। उनमें रखे सोने के 2 कंगन, 2 चूड़ी, 2 हार, एक चैन, 1 ब्रेस्लेट, 4 अंगूठी, कान के टाप्स 4 जोड़ी , मंगलसूत्र, करधनी सोने का टुकड़ा चांदी के पुराने टुकड़े एवं नगदी रकम तथा उसकी बेटी आशु अग्रवाल के 10 जोड़ी कपड़े एवं 4-5 डब्बे देशी घी, 4-5 डिब्बे सूखे मेवों गायब थे, जेवर पुराने थे के वजन व कीमत एवं नगदी रूपए कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर चुरा ले गया है।


अपराध जिसमे गिरफ्तारी की गई-
थाना कोतवाली के अप.क्र. 598/21 धारा 457,380,401,411 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपीः –
(1) मोहित उर्फ विवेक मल्लाह पिता पप्पू उर्फ प्रेमनाथ मल्लाह उम्र. 23 साल निवासी दलपतपुर थाना भेडाघाट
(2) रोहित उर्फ अंगत मल्लाह पिता राजू मल्लाह उम्र. 22 साल निवासा दलपतपुर थाना भेडाघाट
(3) सुरेन्द्र मल्लाह पिता संतोष मल्लाह उम्र. 32 साल निवासी बजरंग बली मंदिर के पास कैथरा मोहल्ला थाना शहपुरा
(4) चंदन मल्लाह पिता मुन्ना लाल मल्लाह उम्र. 21 साल निवासी ग्राम बिलपठार थाना शहपुरा
(5) संतोष शर्मा पिता स्व. रघुनंदन प्रसाद शर्मा उम्र. 55 साल निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर
(6) संदीप शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 26 साल निवासी पडाव काली मंदिर के पास थाना लार्डगंज
(7) सुष्मिता पटेल पति दुर्गेश पटेल उम्र 24 साल निवासी म.न. 2889 चेरीताल वार्ड शिवनगर थाना कोतवाली
(8) दीक्षा मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 26 साल निवासी कमल भवन के सामने थाना कोतवाली
(9) बसंती मल्लाह पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम दलपतपुर थाना भेडाघाट

chori_01.jpeg

घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी करते हुए 1 शातिर नकबजन एवं 8 चोरी का माल रखने वालों को गिरफ्तार कर नगदी सहित चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 21 लाख रूपये के तथा एक ऑटो MP-20R-8996 एवं यामाहा कंपनी की स्कूटी MP-04UD-1964 जप्त किये गये है।
पिता प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं पिता के दोस्त संजय शर्मा उर्फ गोलू एवं दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर चोरी करने वाले बेटे मोहित मल्लाह एवं पत्नि बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, तथा संतोष शर्मा, संदीप शर्मा, सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करते हुये नगद 8 लाख 85 हजार रूपये सोने के 19 तोला वजनी एवं चांदी के 5 किलो 460 ग्राम वजनी 21 लाख रूपये प्रयुक्त किये गये हथियार 3 राॅड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी जप्त किये गये हैं, फरार शातिर नकबजन पे्रमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं संजय शर्मा तथा दुर्गेश पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो