scriptमध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, अब प्रदेश में अब जीरो बजट फार्मिंग पर होगा फोकस | Good news for farmers mp govt's focus will be on zero budget farming | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, अब प्रदेश में अब जीरो बजट फार्मिंग पर होगा फोकस

– फार्म में सीधे ट्रेनिंग देने की व्यवस्था- देशी गायों को बढ़ावा दिया जाए- नेचुलर खेती पर जोर- सोलर एनर्जी से किसानों को जोडऩा

जबलपुरSep 15, 2019 / 06:14 pm

abhishek dixit

agriculture,india agriculture,agriculture college,veternary university news,jagdalpur Agriculture College launched the annual sports news bastar sports news,veternary university jabalpur news,CM in Agriculture College,Agriculture College Jabalpur,

agriculture,india agriculture,agriculture college,veternary university news,jagdalpur Agriculture College launched the annual sports news bastar sports news,veternary university jabalpur news,CM in Agriculture College,Agriculture College Jabalpur,

जबलपुर. एग्रीकल्चर रिफार्मिंग को लेकर अब प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे। बढ़ती आबादी के लिए अन्न की जरूरतों को देखते हुए खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गम्भीरता दिखाई है। प्रदेश के कृषि और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों के माध्यम से अब जीरो बजट फार्मिंग पर काम किया जाएगा। इस दिशा में प्रदेश के दोनों विश्वविद्यालयों की पहली बार एक साथ बैठक हुई है। अभी तक होने वाली बैठकों में सभी प्रोफेशनल एवं ट्रेडीशनल यूनिवर्सिटीज शामिल होती थीं। पहली बार सिर्फ कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, ग्वालियर एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर को शामिल किया गया। इसके अलावा पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में भी पहल शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

खेती की लागत कम करने के लिए मिलकर काम
खेती की लागत को कम करने के लिए दोनों विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे। कृषि विवि उन्नत एवं ताकतवर किस्मों को तैयार करने पर फोकस करेगा, वहीं वेटरनरी विवि गो आधारित कृषि पर काम करेगा। विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ अनुसंधान के माध्यम से काम करेंगे।जैविक खेती पर विशेष जोर- जानकारों के अनुसार जैविक खेती पर जोर दिया जा रहा है। निर्णय लिया है कि जैविक खेती को 25 फीसदी तक लाया जाए। प्रदेश में जैविक खेती का प्रतिशत अभी करीब 10 से 13 फीसदी है। पारम्परिक खेती के साथ जैविक खेती को भी अपनाया जाता है तो आय बढ़ेगी। दक्षिण भारत में इस दिशा में काम हो रहे हैं।

सोलर एनर्जी की दिशा में भी काम
सोलर एनर्जी की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। सोलर उर्जा के माध्यम से पैनल लगाकर कि किसान पम्प के लिए खुद बिजली उत्पादन कर उपयोग कर सकेगा। इससे खेती का बजट कम होगा।

यह दिए गए सुझाव
– गो आधारित कृषि व्यवस्था लागू करने
– फार्म में सीधे ट्रेनिंग देने की व्यवस्था
– देशी गायों को बढ़ावा दिया जाए
– नेचुलर खेती पर जोर
– सोलर एनर्जी से किसानों को जोडऩा

पहली बार कृषि और पशुपालन विश्वविद्यालयों की बैठक हुई है। पशुओं को बीमारियों से बचाने, नस्ल सुधार के साथ ही गो आधारित उत्पाद तैयार करने में विवि प्रशासन प्रयास करेगा। इससे किसानों की आय दोगुनी होगी।
डॉ.पीडी जुयाल, कुलपति वेटरनरी विवि

खेती को लाभ का धंधा बनाना आवश्यक है। इसके लिए सभी विश्वविद्यालय एक प्लेटफॉर्म पर आकर काम करेंगे। इस दिशा में प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। निश्चित ही सफलता मिलेगी।
-डॉ.पीके बिसेन, कुलपति कृषि विवि

Home / Jabalpur / मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, अब प्रदेश में अब जीरो बजट फार्मिंग पर होगा फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो