scriptहनुमानजी से मांगा सुख समृद्धि का वरदान | hanmanji ki upasna in hindi | Patrika News
जबलपुर

हनुमानजी से मांगा सुख समृद्धि का वरदान

सावन माह में परम्परा: गोरखपुर अनगढ़ हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का मेला

जबलपुरAug 07, 2019 / 06:38 pm

Sanjay Umrey

hanumanji

hanumanji

जबलपुर। श्रावण मास में संस्कारधानी में हर दिन विविध अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सावन में शिवजी की उपासना के साथ देवी मां, हनुमानजी की भी आराधना की जा रही है। ग्वारीघाट रोड स्थित अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन के तीसरे मंगलवार को भक्तों का मेला लगा। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन, पूजन, अनुष्ठान किए। शाम को महाआरती में काफी संख्या में भक्तों ने हनुमान जी की प्रार्थना कर सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर भोग लगाकर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। धार्मिक परम्परा के अनुसार सावन के तीसरे मंगलवार को प्राचीन मंदिर में उपासना की गई। मंदिर में श्रद्धालुओं ने लम्बी कतारों में लगकर दर्शन किए। दर्शनार्थियों की कतार हनुमानजी की प्रतिमा से लेकर सडक़ तक थी। इस मौके पर मंदिर समिति के लोगों ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग किया। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी की उपासना की गई। श्रद्धालुओं ने दिन भर धार्मिक अनुष्ठान किया। प्राचीन मंदिर में दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने सपरिवार दर्शन पूजन किया। मंदिर के आसपास पूजन सामग्री के अलावा अन्य दुकानें भी लग गई थीं। इससे लोगों को पूजन में सुविधा मिली।
तिलवाराघाट से निकाली भद्रकाली कांवड़ यात्रा, दरबार में जलाभिषेक
श्री भद्रकाली जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को तिलवाराघाट से कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा को स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कांवड़ यात्रा निकालकर गढ़ा पुरवा स्थित भद्रकाली मन्नत वाली दरबार में जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर गुरु आसनदास, दरबार के संस्थापक संजय पुजारी ने पूजन अर्चन किया। कांवड़ यात्रा में मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत बब्बू एवं भाजयुमो अध्यक्ष अभिलाष पांडेय, गुलाब चंद उपाध्याय, तरुण उपाध्याय शामिल हुए।

Home / Jabalpur / हनुमानजी से मांगा सुख समृद्धि का वरदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो