scriptHeat stroke: इंसानों से ज्यादा पशु पक्षियों पर कहर बरपा रही गर्मी | Heat stroke: Heat wreaking havoc on animals and birds | Patrika News

Heat stroke: इंसानों से ज्यादा पशु पक्षियों पर कहर बरपा रही गर्मी

locationजबलपुरPublished: May 24, 2022 01:43:01 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पशु-पक्षी भी हो रहे हीट स्ट्रोक के शिकार, वीयू में कतारपालतू डॉगी-बिल्ली से लेकर गाय-बैल भी हो रहे बीमार

animal.jpg

Heat stroke

जबलपुर। भीषण गर्मी से पालतू जानवर, पशु पक्षी भी हीट स्ट्रोक से प्रभावित हो रहे हैं। तेज गर्मी और लू से वे बीमार हो रहे हैं। वेटरनरी विवि के पशु चिकित्सालय की ओपीडी में इस तरह के मामले सामने आए हैं। ओपीडी में डॉग, कैट, कछुए, तोते के साथ ही गायों में इस तरह के मामले देखे जा रहे हैं।
वेटरनरी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 100 से 115 केस पहुंच रहे हैं, जिसमें 70 फीसदी मामले गर्मी से बीमारी के बताए जा रहे हैं। कुलपति डॉ. एसपी तिवारी कहते हैं कि मूक पशुओं को बेहतर उपचार मिले इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

जानवरों का बढ़ा मिल रहा तापमान
101 से 102 फैरनहाइट तक नार्मल तापमान होता है लेकिन गर्मी के चलते यह 105 से 108 डिग्री तक पहुंच रहा है। ओपीडी में आने वाले जानवरों का 80 फीसदी तापमान बढ़ा हुआ मिल रहा है।

READ MORE- दुनिया का सबसे महंगा ‘आम’, शिकारी कुत्ते करते हैं चौबीसों घंटे तकवारी

animals and birds

यह है स्थिति
115 मामले ओपीडी में
50 फीसदी पशुओं से जुड़े
35 फीसदी पालूत जानवर
15 फीसदी पक्षियों से जुड़े


यह सामने आ रहीं समस्याएं
– नाक से खून बहना
– डॉग के पैर अकड़ जाना
– मुंह से लार बहना
– डिहाईड्रेशन की समस्या
– खाना नहीं खाना
– बेहोश हो जाना

यह करें उपचार
– पशु पक्षियों, जानवरों को ठंडे में रखें
– गर्म हवा के सीधे सम्पर्क से बचाव करें
– धूप में चरने के लिए न निकालें, पानी पर्याप्त रखें

गर्मी में पशुओं में एपीटॉक्सिस, डीहाईड्रेशन की समस्याएं बढ़़ जाती हैं। विदेशी प्रजातियों में इस तरह समस्याएं ज्यादा होती हैं। इस तरह के मामले गर्मी के दौरान
बढ़े हैं।
डॉ.आरके शर्मा, डीन वेटरनरी कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो