scriptमध्यप्रदेश में बन रहे हैं मौसम के तीन सिस्टम, यहां-यहां हो सकती है भारी बारिश | heavy rain alert in madhya pradesh weather astrology predictions | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश में बन रहे हैं मौसम के तीन सिस्टम, यहां-यहां हो सकती है भारी बारिश

मध्यप्रदेश में बन रहे हैं मौसम के तीन सिस्टम, यहां-यहां हो सकती है भारी बारिश

जबलपुरSep 04, 2019 / 11:48 pm

abhishek dixit

जबलपुर. शहर में मंगलवार शाम को झमाझम के बाद बुधवार को भी सुबह से काले बादल मंडराए। दोपहर में शहर में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। कुछ देर बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। इससे गर्मी का अहसास होने लगा। शाम तक उमस बढऩे के साथ ही चिपचिपी गर्मी ने बेचैन कर दिया। तापमान भी सामान्य से अधिक हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास बारिश कराने वाले कई सिस्टम बने हुए है। इससे गुरुवार को संभाग के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सीजन में अब तक कुल बारिश 1235.2 मिमी हो गई है।

अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। सुबह की आद्र्रता 92 और शाम की आद्र्रता 72 प्रतिशत रही। उत्तर-पूर्वी हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा रही।

ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवा का घेरा
मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार प्रदेश के मौसम को तीन कारक प्रभावित कर रहे हैं। पहला- उड़ीसा तट और उसके आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र है। इसके अलावा हवा के ऊपरी भाग में 7.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। दूसरा- मानसून ट्रफ मीन सी लेवल पर बीकानेर, जयपुर, टीकमगढ़, पेंड्रा रोड, झारसुगुड़ा से कम दबाव के क्षेत्र वाले उड़ीसा तट तक गया है। तीसरा- पूर्वी-पश्चिमी सीआर जोन 21 डिग्री उत्तरी अक्षांश में स्थित है। ये 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इनके प्रभाव से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Home / Jabalpur / मध्यप्रदेश में बन रहे हैं मौसम के तीन सिस्टम, यहां-यहां हो सकती है भारी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो