scriptक्रिकेट विश्व कप 2019: भारत, पाकिस्तान सहित इन टीमों का सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा भाव, सट्टा का हिसाब देख पुलिस भी हैरान- देखें वीडियो | ICC World Cup 2019: Satta Bazaar mein india pakistan australia ka rate | Patrika News
जबलपुर

क्रिकेट विश्व कप 2019: भारत, पाकिस्तान सहित इन टीमों का सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा भाव, सट्टा का हिसाब देख पुलिस भी हैरान- देखें वीडियो

पुलिस ने एक सट्टा कारोबारी के घर छापा मारकर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा

जबलपुरJul 06, 2019 / 10:54 am

Lalit kostha

shami

Satta Bazaar

जबलपुर। खेलों में सट्टा बाजार चांदी काटता है। खासकर क्रिकेट में सटोरिए सबसे ज्याद सक्रिय रहते हैं। फिर चाहे आइपीएल हो या विश्व कप क्रिकेट, सटोरियों के द्वारा करोड़ों का लेनदेन होता है। जबलपुर पुलिस ने एक सट्टा कारोबारी के घर छापा मारकर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है। सट्टा खिलाने वाला मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है। पुलिस उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जांच भी कर रही है।

– पाक-बांग्लादेश मैच पर लगा था 2.95 करोड़ का दांव
-कोतवाली पुलिस ने नरघय्या में दबिश देकर शातिर सटोरिए प्रिंस जैन को दबोचा


क्रिकेट विश्वकप में शुक्रवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में 2.95 करोड़ का सट्टा लगा था। इतना ही नहीं मैच पर दांव लगाने वालों में शहर के 100 से अधिक नामचीन लोग शामिल हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने नरघय्या में कपड़े की दुकान चलाने वाले शातिर सटोरिए विजय नगर निवासी हनी उर्फ प्रिंस जैन को दबोचा। हनी के पास से जब्त मोबाइल फोन में इंस्टॉल सॉफ्टेवयर की मदद से यह सट्टा खेला जा रहा था।

कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने नरघय्या में दबिश डालकर सटोरिए हनी को दबोचा। उसके पास से जब्त मोबाइल में फर्जी सिम लगा है। उसके पास से 30 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।

मोबाइल में डब्लूडब्लूडब्लू डॉट मुम्बई एक्सचेंज डॉट कॉम की बेवसाइट अपलोड मिली। इसमें तीन अकाउंट मिले। एक उसका व्यक्तिगत है। दूसरे में 25 लोगों के नाम मिले। वहीं तीसरे में अन्य के नाम हैं। इन सभी के नाम से 2.95 करोड़ रुपए के सट्टे के लेनदेन का पता चला है। फर्जी सिम के इस्तेमाल से खेले जा रहे सट्टे के प्रकरण में कोतवाली थाने में धारा 420, 467, 468, 461, 471, 66डी, 4क सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। प्रिंस की गिरफ्तारी की खबर पाकर उसे छुड़ाने कुछ बड़े राजनीतिक दल के लोग थाने पहुंचे थे। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि ये किसी नामदेव नाम के व्यक्ति के लिए कमीशन पर काम कर रहा था।

Home / Jabalpur / क्रिकेट विश्व कप 2019: भारत, पाकिस्तान सहित इन टीमों का सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा भाव, सट्टा का हिसाब देख पुलिस भी हैरान- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो