scriptकहीं आपका बच्चा भी तो नहीं जाता एेसी खतरनाक बसों में स्कूल, जरूर पढ़ें | If your child does not even go to school, then read such dangerous bus | Patrika News
जबलपुर

कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं जाता एेसी खतरनाक बसों में स्कूल, जरूर पढ़ें

‘फस्र्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी दवाएं, कई के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं’ बिना स्पीड गवर्नर लगाए दौड़ रहीं अधिकांश स्कूल बसें

जबलपुरJan 12, 2019 / 11:26 am

santosh singh

बिना स्पीड गवर्नर लगाए दौड़ रहीं अधिकांश स्कूल बसें

bus

जबलपुर . स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को दरकिनार कर मनमाने तरीके से संचालित की जा रही हैं। नियम के बावजूद अधिकतर बसों में स्पीड गवर्नर को अलग कर दिया गया है। बसों में दिखावे के लिए स्पीड गवर्नर तो लगाया गया है, लेकिन उसे इंजन से कनेक्ट नहीं किया गया है। वहीं बसों में लगा सीसीटीवी कैमरे दिखावा साबित हो रहा है। 45 बसों की जांच में 20 बसों में खामियां मिली। वहीं छह का चालान बनाया गया।

शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस अंधमूक बायपास स्थित ज्ञानगंगा स्कूल की बसों की जांच करने पहुंची। बसों में दिखावे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे थे। कैमरा रिकॉर्डिंग से नहीं जुड़ा था। वहीं फस्र्ट एड बॉक्स और फायर फाइटर एक्सपायर थे। फायर फाइटर में गैस की वैधता छह महीने ही होती है, लेकिन दो साल से गैस नहीं बदली गई थी। तीन बसें 15 साल पुरानी मिली। बस ऑपरेटरों को चेतावनी दी गई कि स्कूलों में 15 साल से पुरानी बसों का संचालन मिला तो कार्रवाई होगी।

इस तरह की खामियां मिलीं

-फस्र्ट एड बॉक्स में एक्सपायरी दवाएं मिलीं।

-फायर फाइटर दो साल पुरानी रिफलिंग वाली थी।
-बस चालकों की आंखों के टेस्ट नहीं हुए हैं

-बसों में स्पीड गवर्नर को इंजन से नहीं जोड़ा गया है।

-खिड़कियों में कांच के ऊपर जाली नहीं मिली।
-एक भी बस में जीपीएस सिस्टम नहीं मिला।

-22 बसों के चालक-परिचालक वर्दी में नहीं थे। सिविल कपड़ों में बिना नेम प्लेट में मिले।

-कई चालकों के पास बस चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला।
-सुप्रीम कोर्ट की स्कूल बसों को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के बारे में चालक अनभिज्ञ हैं।

दो दिन में सुधार नहीं तो कार्रवाई

अधिकतर बस चालक साथ में रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा, फिटनेस आदि दस्तावेज या फोटो कॉपी नहीं रखते। सभी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। स्कूल बस संचालकों को दो दिन की मोहलत बसों में सुरक्षा मानक के अनुसार संसाधन रखने की मोहलत दी गई है।

अमृत मीणा, एएसपी ट्रैफिक

Home / Jabalpur / कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं जाता एेसी खतरनाक बसों में स्कूल, जरूर पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो