scriptकनेक्टिविटी के साथ बढ़े फ्लायर्स | Increased flyers with connectivity | Patrika News
जबलपुर

कनेक्टिविटी के साथ बढ़े फ्लायर्स

यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या

जबलपुरApr 19, 2019 / 07:42 pm

virendra rajak

two new flights started between Jodhpur and Delhi

two new flights started between Jodhpur and Delhi

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट का विस्तार तो हो रहा है, लेकिन यहां से महज चार शहरों के लिए ही उड़ाने मिल रही हैं, हालांकि कनेक्टिविटी मिलने के कारण एक ओर जहां उड़ानों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ सालों में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़त ने एक बार फिर डुमना एयरपोर्ट को देश के अन्य प्रमुख एयरपोर्टों से जोडऩे की मांग को जोर दिया है। जानकारों की माने तो यदि अन्य शहरों से एयरकनेक्टिविटी बढ़ती है तो यात्रियों की संख्या भी उसके अनुपात में बढ़ती जाएगी।
ऐसे बढ़ी संख्या
डुमना एयरपोर्ट पर 2012/13में 1686 बार फ्लाइट्स का मूवमेंट हुआ। इन फ्लाइट्स में २५ हजार ५०० यात्रियों ने सफर किया। वर्ष 2013-14 में मूवमेंट का आंकड़ा2018 और यात्रियों की संख्या एक लाख सात हजार 367 तक पहुंच गई। वर्ष 2014-15 में फ्लाइट्स के मूवमेंट और यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट आई। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष फ्लाइट्स का मूवमेंट 1718 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 300 कम था। उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या भी पिछले वर्ष के मुकाबले 6140 कम रही। इस वर्ष एक लाख एक हजार 227 यात्रियों ने उड़ान भरी। इसके बाद फ्लाइट्स के मूवमेंट और यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
यहां के लिए मिलनी थी फ्लाइट
कुछ माह पूर्व इंडिगो प्रबंधन ने शहर से पुणे समेत अन्य शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद इंडिगो ने जबलपुर अहमदाबाद जबलपुर फ्लाइट शुरू की, लेकिन पुणे समेत अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ान का अब भी शहर को इंतजार है।
फ्लाइट्स का मूवमेंट और यात्रियों की संख्या
वर्ष-मूवमेंट-यात्रियों की संख्या

2014 / 15-1718-101227
2015 / 16-2419-151841
216/17-3904-171685
2017 / 18-5069-22 9 485
2018 / 19- 6329-28106

कुल फ्लाइट्स 08
एयर इंडिया01
इंडिगो 01
स्पाइस जेट 06
इन शहरों से कनेक्टिविटी
दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता

Home / Jabalpur / कनेक्टिविटी के साथ बढ़े फ्लायर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो