scriptrailway : पमरे की ये पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस में होंगी तब्दील | Indian railway | Patrika News
जबलपुर

railway : पमरे की ये पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस में होंगी तब्दील

रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोन को लिखा पत्र, मांगी जानकारी

जबलपुरJun 19, 2020 / 08:12 pm

reetesh pyasi

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

जबलपुर। इस माह के अंत में ट्रेनों का संचालन रफ्तार पकड़ सकता है। इसके संकेत रेलवे बोर्ड ने दिए हैं। बोर्ड ने देश के सभी रेलवे जोनों को पत्र लिखा है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन में पहुंचे ऐसे पत्र के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पमरे की संचालित 200 किमी से अधिक की दूरी तय करने वाली 32 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील करने के लिए कहा है। इसकी जानकारी 19 जून तक मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि 20 जून के बाद कभी भी ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल सकती है।

वर्तमान में केवल 2 ट्रेनें
जबलपुर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में केवल दो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से एक जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस है और दूसरी जबलपुर भोपाल जनशताब्दी एक्सप्रेस। हालांकि, इन दोनों ट्रेनों को भी अभी 50 प्रतिशत से कम यात्री ही मिल रहे हैं।

कम हो सकते हैं स्टॉपेज
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने यह भी कहा है कि सम्भव हो तो इन ट्रेनों के स्टॉप भी कम किए जाएं। सभी ट्रेनों की समय सारणी व कोच कम्पोजिशन की जानकारी भी मांगी है।

आसपास के जिले होंगे कनेक्ट
वर्तमान में जबलपुर से दिल्ली और भोपाल की कनेक्टिविटी है। रीवा समेत कई अन्य रेलवे स्टेशनों की ओर कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में वहां से आने वाले छात्र छात्राओं, नौकरीपेशा, व्यापारी, व्यवसायी और श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये हैं प्रमुख ट्रेनें
जबलपुर रीवा शटल
रीवा जबलपुर शटल
जबलपुर कोटा पैसेंजर
कोटा जबलपुर पैसेंजर
जबलपुर कोटा रतलाम पैसेंजर
कटनी इटारसी पैसेंजर
इटारसी कटनी पैसेंजर
कटनी चिरमिरी पैसेंजर
चिरमिरी कटनी पैसेंजर
कटनी बीना पैसेंजर
बीना कटनी पैसेंजर
कटनी चौपन पैसेंजर
चौपन कटनी फास्ट पैसेंजर

Home / Jabalpur / railway : पमरे की ये पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस में होंगी तब्दील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो