scriptरेलवे ने दी सौगात, अब मदन महल स्टेशन से चलेगी चित्रकूट, इंटरसिटी और अंबिकापुर एक्सप्रेस | indian Railway Chitrakoot, Intercity Express will run from Madan Mahal | Patrika News
जबलपुर

रेलवे ने दी सौगात, अब मदन महल स्टेशन से चलेगी चित्रकूट, इंटरसिटी और अंबिकापुर एक्सप्रेस

आधारताल स्टेशन से चलेगी नैनपुर-जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर

जबलपुरNov 19, 2019 / 05:53 pm

abhishek dixit

27 फरवरी तक ये 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, दर्जनों का बदला रुट

27 फरवरी तक ये 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, दर्जनों का बदला रुट

जबलपुर. भारतीय रेलवे ने यात्रियों कीइ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इनमें कई प्रमुख ट्रेनों को मदन महल रेलवे स्टेशन जबकि कछ को आधारताल रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। रेल प्रशासन ने जबलपुर यार्ड में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए कई गाडिय़ों को मदनमहल एवं आधारताल स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मदनमहल और आधारताल स्टेशन के आसपास के रहने वालों यात्रियों को सुविधाओं में वृद्धि होगी।

सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली कुछ गाडिय़ों को मदनमहल और आधारताल स्टेशन तक बढ़ाया गया है। इन गाडियों में गाड़ी संख्या 15205 एवं 15206 लखनऊ -जबलपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22189 एवं 22190 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को 21 नंवबर गाड़ी संख्या 11651 एवं 11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 11265 एवं 11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी को 21 नवंबर से मदनमहल स्टेशन तक बढ़ाया गया है। जबकि 22187 एवं 22188 जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधारताल स्टेशन तक बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 51704 एवं 51705 नैनपुर-जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर 21 नवंबर से मदनमहल के स्थान पर जबलपुर स्टेशन से प्रांरभ और टर्मिनेट होगी।

नागदा-बीना-पैसेंजर ट्रेन बहाल
भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में पाीलीघाट-अशोकनगर स्टेशन के बीच लाईन के दोहरणीकरण कार्य नॉन इंटरलॉकिंग के चलते गाड़ी संख्या 59341 एवं 59342 नागदा-बीना-नागदा पैसेंजर ट्रेन को 3 दिसंबर तक आंशिक रदद कर दिया गया था। इस ट्रेन को 19 नंवबर से फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलेगी।

कोटा अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने कोटा से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। गाड़ी संख्या 09811 कोटा-अजमरे स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर को एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। रेल प्रशासन ने भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में 19 नवंबर को एक स्लीपर द्वितीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया है।

Home / Jabalpur / रेलवे ने दी सौगात, अब मदन महल स्टेशन से चलेगी चित्रकूट, इंटरसिटी और अंबिकापुर एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो