scriptIndian Railways: यहां कभी टूटती है कपलिंग, कभी पटरी में क्रेक | Indian Railways | Patrika News
जबलपुर

Indian Railways: यहां कभी टूटती है कपलिंग, कभी पटरी में क्रेक

प्रदेश के इस रेल मंडल मे सामने आए कई मामले

जबलपुरNov 16, 2019 / 01:32 am

reetesh pyasi

train

रेलवे कर्मचारियों को मिला ऐसा हेलमेट, जिससे काम होगा आसान

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनें अक्सर हादसे का शिकार हो रही हैं, तो कभी उनके पहिए क्रेक के मामले सामने आ रहे हैं। कपलिंग टूटना या उनका न खुलना आम हो गया है। इतना ही नहीं कटनी में दो दिन पूर्व स्लीपर टूटने के कारण ट्रैक क्रेक का मामला सामने आया। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा संकट के घेरे में है। इन मामलों में कहीं अफसरों और कर्मचारियों की मनमानी उजागर हो रही है, तो कहीं ठेकेदारों की लापरवाही दिख रही है। घटना के बाद रेलवे जिम्मेदार पर कार्रवाई कर देता है, लेकिन दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए सजगता नजर नहीं आ रही है।
यह मामले कर रहे नजरअंदाज
चार अगस्त को ट्रेन संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को कोचिंग कॉम्प्लेक्स में मैंटेनेंस के लिए ले जाया गया। तब कर्मियों ने देखा कि एक कोच का ब्रेक ब्लॉक पूरी तरह से टूटा और घिसा हुआ था। वहीं चार अक्टूबर को ट्रेन संख्या 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस को मैंटेनेंस पूरा होने के बाद यार्ड के लिए रवाना किया गया। ट्रेन गेटपास के लिए पहुंची। जहां कर्मचारियों ने देखा कि ट्रेन के एलएचबी कोच क्रमांक 98102 के एक पहिए में क्रेक था। इन दोनों मामलों में मैंटेनेंस करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई।
कपलिंग की समस्या हुई आम
कोचिंग डिपो में मैंटेनेंस के लिए आने वाली ट्रेनों में कपलिंग की समस्या आम हो चुकीं हैं। कपलिंग न खुलने के कई मामले भी हाल ही में सामने आ चुके हैं। कपलिंग टूटने से बड़े-बड़े हादसे होते-होते बचे हैं।
ये कमियां हो रहीं उजागर
ट्रेनों के मैंटेनेंस में कमी
पुराने उपकरणों के जरिए मैंटेनेंस व जांच
ट्रैक पर पेट्रोलिंग की कमी
अफसरों और कर्मचारियों की मनमानी
कई कामों को ठेकों पर कराना

अब यह होगा
सुरक्षा मानकों को अपडेट किया जाएगा
मशीनों को अपग्रेड करने के साथ नए सिस्टम लगाए जाएंगे
निगरानी तंत्र को और मजूबत करने का प्रयास
अफसरों को लगातार समीक्षा करने के निर्देश
लगातार निरीक्षण और औचक जांच।

Home / Jabalpur / Indian Railways: यहां कभी टूटती है कपलिंग, कभी पटरी में क्रेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो