scriptट्रेन से करने जा रहे सफर तो पहले पढ़ लें ये नए नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा स्टेशन में प्रवेश | indian railways new rules after lockdown | Patrika News
जबलपुर

ट्रेन से करने जा रहे सफर तो पहले पढ़ लें ये नए नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा स्टेशन में प्रवेश

ट्रेनसे करने जा रहे सफर तो पहले पढ़ लें ये नए नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा स्टेशन में प्रवेश

जबलपुरJun 01, 2020 / 07:28 pm

abhishek dixit

Indian Railway news

अनलॉक होते ही ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

जबलपुर. कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई कई ट्रेनें सोमवार से शुरू हुईं। जबलपुर से केवल दो ट्रेनें चलेंगी। जबलपुर भोपाल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे और जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी। यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। रविवार को प्लेटफॉर्म के भीतर व बाहर के क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए। रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ ने तैयारी को फाइनल टच दिया। स्टेशन पर केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग होगी। सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है।

जबलपुर से ये ट्रेनें भी गुजरेंगी
पवन एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, कुर्ला पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस।

ऐसी रहेगी प्रवेश व्यवस्था
जनशताब्दी एक्सप्रेस : इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से प्रवेश दिया जाएगा।
गोंडवाना एक्सप्रेस- इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल प्लेटफॉर्म क्रमांक छह से प्रवेश दिया जाएगा।
इटारसी की ओर- इटारसी की ओर वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से प्रवेश करना होगा।
कटनी की ओर- कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी प्लेटफॉर्म क्रमांक छह से प्रवेश करना होगा।

Home / Jabalpur / ट्रेन से करने जा रहे सफर तो पहले पढ़ लें ये नए नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा स्टेशन में प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो