scriptयहां वैक्सीन आने के साथ ही संक्रमण की घट गई रफ्तार | Infection has decreased with the introduction of vaccine here | Patrika News
जबलपुर

यहां वैक्सीन आने के साथ ही संक्रमण की घट गई रफ्तार

जबलपुर जिले में संक्रमित का आंकड़ा 16 हजार तक पहुंचा, लेकिन इस बार 29 दिन में मिले 928 नए संक्रमित
 
 

जबलपुरJan 16, 2021 / 08:52 pm

shyam bihari

Corona vaccination starts tomorrow, vaccination at 167 centers in the state

Corona vaccination starts tomorrow, vaccination at 167 centers in the state

 

जबलपुर। कोविड-19 वैक्सीन की दस्तक के साथ ही जबलपुर में संक्रमण की रफ्तार घट गई है। बीते 29 दिन में जांच में 928 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना की जकड़ में आने वालों की संख्या 16 हजार हो गई है। लगभग पांच माह बाद कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर में इतनी कमी आई है। कोरोना संक्रमण भले नियंत्रण में आ रहा है। लेकिन, कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। पिछले वर्ष छह नवम्बर से 17 दिसम्बर के बीच लगभग 41 दिन में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। जबकि 18 दिसम्बर, 2020 से 15 जनवरी, 2021 के बीच 29 दिन में कोरोना से 16 लोगों ने दम तोड़ा है। डॉक्टरों के अनुसार शहर में संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन, कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतना अभी भी जरूरी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क, दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की आदत को बनाए रखना होगा। जब तक कोविड वैक्सीन की सहज उपलब्धता और सभी को लग नहीं जाती है, तो संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहना होगा। बचाव के उपाय सभी को अपनाए रखना होगा।

यह है स्थिति
तिथि – पॉजीटिव केस – कुल मौत – समय
20 मार्च – 04 – 00 – शुरुआत
04 मई – 100 – 03 – 46 दिन
10 जुलाई – 500 – 14 – 67 दिन
25 जुलाई- 1004 – 24 – 15 दिन
12 अगस्त- 2066 – 44 – 18 दिन
22 अगस्त- 3096 – 64 – 10 दिन
30 अगस्त- 4105 – 80 – 08 दिन
06 सितंबर- 5147 – 97 – 07 दिन
11 सितंबर- 6043 – 108 – 5 दिन
16 सितंबर- 7031 – 118 – 5 दिन
21 सितंबर- 8 हजार – 000 – 5 दिन
25 सितंबर- 9098 – 139 – 4 दिन
30 सितंबर- 10025 – 151 – 5 दिन
8 अक्टूबर- 11109 – 175 – 8 दिन
15 अक्टूबर- 12010 – 190 – 7 दिन
06 नवंबर- 13000 – 210 – 22 दिन
26 नवंबर- 14055 – 221 – 20 दिन
17 दिसंबर – 15002 – 232 – 20 दिन
15 जनवरी- 16000 – 248 – 29 दिन

Home / Jabalpur / यहां वैक्सीन आने के साथ ही संक्रमण की घट गई रफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो