scriptबड़ी खबर: इस महीने से बंद हो रहीं दर्जनों ट्रेनें, यात्रियों में हडक़ंप | IRCTC close special trains in june 2019, railway band kar raha train | Patrika News
जबलपुर

बड़ी खबर: इस महीने से बंद हो रहीं दर्जनों ट्रेनें, यात्रियों में हडक़ंप

बड़ी खबर: इस महीने से बंद हो रहीं दर्जनों ट्रेनें, यात्रियों में हडक़ंप

जबलपुरJun 01, 2019 / 10:46 am

Lalit kostha

dangerous train routes in india, loot from passengers

dangerous train routes in india, loot from passengers

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन इस माह समाप्त हो रहा है। इनमें से कई ट्रेने ऐसीं हैं, जिन्हें पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इससे रेलवे को तय राजस्व नहीं मिल पा रहा है। जानकारों की मानें तो पश्चिम मध्य रेल द्वारा इन ट्रेनों के एक्सटेंशन के लिए रेल बोर्ड को पत्र लिखा जा रहा है। बोर्ड ट्रेनों की ट्रिप और यात्री संख्या की समीक्षा के बाद एक्सटेंशन देगा।
news facts-

समीक्षा के बाद मिलेगा एक्सटेंशन
इस माह से बंद हो सकती हैं कई स्पेशल ट्रेनें

इनमें हैं कम यात्री
जबलपुर से संतरागाछी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से एसी है। इसका किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक होने से यात्री इस ट्रेन से सफर करते से बचते हैं। यात्री इस रूट पर मुम्बई-हावड़ा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सफर को तरजीह दे रहे हैं। इस कारण संतरागाछी को 30-35 फीसदी यात्री मिल पा रहे हैं। अन्य ट्रेनें खाली जा रही हैं। जबलपुर से तिरुअनंतपुरम और जबलपुर से कोयम्बटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का भी यही हाल है। इन ट्रेनों को भी यात्री क्षमता के मुकाबले 35-40 प्रतिशत यात्री मिल पा रहे हैं।
इन ट्रेनों में पर्याप्त यात्री
जबलपुर-पुणे, जबलपुर-अटारी और जबलपुर-बांद्रा स्पेशन ट्रेनों को 95 प्रतिशत से भी अधिक यात्री मिल रहे हैं। कई बार इन ट्रेनों में कैपेसिटी से ज्यादा रिजर्वेशन होते हैं।

जबलपुर से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नं. – ट्रेन – दिन – कब तक चलेंगी
02198 – जबलपुर-सिकंदराबाद – शनिवार – 29 जून
02197- सिकंदराबाद-जबलपुर – सोमवार – 01 जुलाई
01707 – जबलपुर-अटारी – मंगल, शनि – 29 जून
01708 – अटारी-जबलपुर – बुधवार, शनि – 30 जून
01706 – जबलपुर बांद्रा टर्मिनल – गुरुवार – 27 जून
01705 – बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर – शनिवार – 29 जून
01656 – जबलपुर-पुणे – रविवार – 30 जून
01655 – पुणे-जबलपुर – गुरुवार – 02 जुलाई
02194 – जबलपुर-तिरुनेलवेली – गुरुवार – 27 जून
02193 – तिरुनेलवेली-जबलपुर – शनिवार – 29 जून
02198 – जबलपुर-कोयम्बटूर – शनिवार – 01 जुलाई
02197 – कोयम्बटूर-जबलपुर – सोमवार – 26 जून

Home / Jabalpur / बड़ी खबर: इस महीने से बंद हो रहीं दर्जनों ट्रेनें, यात्रियों में हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो