scriptइन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच पर भी यात्रियों का कब्जा! | irctc latest news, train full of passengers in summer seasons | Patrika News
जबलपुर

इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच पर भी यात्रियों का कब्जा!

इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच पर भी यात्रियों का कब्जा!

जबलपुरMay 25, 2019 / 12:18 pm

Lalit kostha

238 kilometers in 9 hours, this train runs, know why

238 kilometers in 9 hours, this train runs, know why

जबलपुर। स्कूलों में खत्म होते ग्रीष्म अवकाश के चलते ट्रेनों में एक बार फिर वेटिंग बढ़ गई है। सामान्य कोचों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। स्लीपर और एसी कोच का भी यही हाल है। जबलपुर से आने और जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। आलम यह है कि यात्री वेटिंग टिकट लेकर भी यात्रा कर रहे हैं। कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने के बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। जबलपुर-मुंबई गरीबरथ ट्रेन फुल चल रही है। इसमें प्रतिदिन 100-200 तक की वेटिंग है। अन्य ट्रेनें भी फुल चल रही हैं।

news facts-

परेशानी : वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्री
खत्म होती छुट्टियों ने ट्रेनों में बढ़ाई वेटिंग, अब एक्स्ट्रा कोच का सहारा

उत्तर भारत की ट्रेनों में मुसीबत-
गर्मियों की छुट्टियां मनाने शहर के अधिकतर लोग उत्तर भारत की ओर जाते है। छुट्टियां खत्म होने पर सभी वापस लौट रहे हैं। किसी भी टे्रन मेें कन्फर्म टिकट मिलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
जनशताब्दी में अतिरिक्त कोच- रेल प्रशासन ने जबलपुर-हबीबगंज, जबलपुर-जनशताब्दी एक्सप्रेस में तीन और अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी में कोच 28 मई और 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी में 29 मई से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इनमें एक वातानूकूलित कुर्सीयान और दो सामान्य कुर्सीयान कोच शामिल हैं।

ये है स्थिति
120 सामाान्य दिनों में गुजरने वाली ट्रेनें
70 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करने वाले
06 जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गर्मी में जाने वाली ट्रेनें
140 रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें (लगभग)
1.30 लाख यात्री रोजाना यात्रा करने वाले
06 जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

सबसे अधिक वेटिंग वाले रूट
जबलपुर से मुम्बई व जबलपुर
जबलपुर से दिल्ली व जबलपुर
जबलपुर से वैष्णोदेवी व जबलपुर
जबलपुर से नैनी व जबलपुर
जबलपुर से गोवा व जबलपुर
जबलपुर से पुणे व जबलपुर
जबलपुर से जयपुर व जबलपुर
जबलपुर से मुंबई व जबलपुर
जबलपुर से इलाहाबाद व जबलपुर
जबलपुर से लखनऊ व जबलपुर

अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग
150-300 स्लीपर
70-90 एसी थ्री
40-50 एसी टू
10-35 एसी वन

Home / Jabalpur / इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच पर भी यात्रियों का कब्जा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो