scriptइन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, अब यहां रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन | irctc new time table august 2018 in hindi | Patrika News
जबलपुर

इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, अब यहां रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, अब यहां रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

जबलपुरAug 15, 2018 / 10:26 am

Lalit kostha

rail

rail

जबलपुर.रेल यात्रियों के लिए १५ अगस्त का दिन यादगार हो गया है। रेलवे ने दो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही एक एक्सप्रेस ट्रेन के नए स्टॉपेज की घोषणा आज अमल में लाई जा रही है। यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाओं के लिए रेलवे दृढ़संकल्पित है। जबलपुर जोन को रेलवे की लगातार नई सौगातें मिल रही हैं। शटल व गरीबरथ ट्रेन धीमी चलने की शिकायतों के बाद रेलवे प्रबंधन बोर्ड ने इनकी रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं अमरकंट एक्सप्रेस का स्टॉपेज समय भी तय कर दिया गया है।

रेलवे का नया टाइम टेबल बुधवार से लागू होगा। अब भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर पांच की जगह 10 मिनट तक ठहरेंगी। शटल, गरीबरथ और सोमनाथ एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ जाएगी। ये टे्रनें क्रमश: 50, 10 व 50 मिनट पहले अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेंगी। इसके साथ ही जबलपुर की छह जोड़ी टे्रनों का कटनी के बजाय कटनी साउथ-कटनी मुड़वारा होकर चलने का काउंट डाउन भी शुरू हो जाएगा।

news fact-

आज से लागू होगा रेलवे का नया टाइम टेबल
शटल और गरीबरथ की रफ्तार बढ़ेगी 10 मिनट रुकेगी अमरकंटक एक्सप्रेस

सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के अनुसार नई समय सारिणी के अनुसार बुधवार से पमरे की 33 टे्रनों के स्टॉपेज समय में की गई घट-बढ़ लागू हो जाएगी। आठ टे्रनों का गंतव्य तक पहुंचने का समय बदल जाएगा। जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 50 मिनट पहले सफर पूरा करेंगी। इस टे्रन सहित 19 टे्रनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। इसमें जबलपुर-गरीबरथ एक्सप्रेस भी शामिल है।

READ MORE- BREAKING NEWS : पीएम मोदी ने दुष्कर्म को लेकर कही ये बड़ी बात, मप्र के इस शहर का लिया नाम

सीपीआरओ दीक्षित ने बताया जबलपुर होकर चलने वाली 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस पांच मिनट, 11060 छपरा-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस पांच मिनट, 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस 60 मिनट, 12142 पाटलिपुत्र -एलटीटी एक्सप्रेस 10 मिनट, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 15 मिनट, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस पांच मिनट, 22131 पुणे-मंडुवाडीह एक्सप्रेस पांच मिनट, 15268 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस पांच मिनट, 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस पांच मिनट, 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 50 मिनट, 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 40 मिनट बचाएगी।

Home / Jabalpur / इन ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, अब यहां रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो