scriptइन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच में भी भीड़, छुट्टियों पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट | irctc seat availability with fare and timings in summer | Patrika News
जबलपुर

इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच में भी भीड़, छुट्टियों पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच में भी भीड़, छुट्टियों पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट
 

जबलपुरMay 17, 2019 / 11:50 am

Lalit kostha

dangerous train routes in india, loot from passengers

dangerous train routes in india, loot from passengers

 

जबलपुर . गर्मी की छुट्टियों में टे्रनों में वेटिंग का ग्राफ आसमान छू रहा है। लंबी दूरी की ट्रेने हों या फिर कम दूरी की, सभी में वेटिंग का आंकड़ा अच्छा खासा पहुंच चुका है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें हों या फिर दक्षिण भारत की ओर की ट्रेने सभी में वेटिंग अधिक है, यही कारण है कि यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों की मुसीबत कम हो सके। रेलवे द्वारा कई गाडिय़ों में एक वातानूकूलित तृतीय श्रेणी और एक शयनयान श्रेणी के स्थाई कोच भी लगाए जा रहे हैं।

गरीबरथ फुल
जबलपुर से मुंबई के लिए सीधे चलने वाली एकमात्र ट्रेन जबलपुर-मुंबई गरीबरथ फुल हो गई है। रोजाना इस ट्रेन में 100 से 200 तक की वेटिंग है।

उत्तर भारत की ट्रेनों में मुसीबत
इन दिनों बड़ी संख्या में शहर से लोग उत्तरभारत की ओर जाते हैं। लेकिन उत्तरभारत के चंद रेलवे स्टेशनों को छोड़ दें, तो जबलपुर से वहां के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। ऐसे में उत्तरभारत जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है।

इन ट्रेनों में स्थाई कोच
12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस

12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस
12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस

12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस
12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस

summer special train 2019 list. </figure> IRCTC seat availability, trains fare and timings, <a  href=Train enquiry , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/25/001_1_4580515-m.jpg”>

सभी दिशाओं की ट्रेनें खचाखच, 150 के पार पहुंचा वेटिंग का आंकड़ा, गर्मी की छुट्टियों ने बढ़ाई भीड़

यह है स्थिति

रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें:- 120 लगभग

रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:-70000
जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:- 16


अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग

स्लीपर:- 100 से 300 तक
एसी थ्री:- 80 से 100 तक

एसी टू:- 50 से 60 तक
एसी वन:- 10 से 40

जबलपुर से मुंबई

कुल ट्रेनें:- 31
रोजाना ट्रेनें:-05

साप्ताहिक ट्रेनें:- 26
वेटिंग:- 250 से अधिक

जबलपुर से दिल्ली
कुल ट्रेनें:- 04

रोजाना ट्रेनें:-03
साप्ताहिक में तीन दिन:- 01

वेटिंग:- 200 से अधिक
जबलपुर से वैष्णोदेवी:-

कुल ट्रेनें:- 01
रोजाना ट्रेनें:- 01

वेटिंग:- 200 से अधिक
जबलपुर से नैनी

कुल ट्रेनें:- 50 से अधिक
रोजाना ट्रेनें:-07

साप्ताहिक ट्रेनें:- 43
वेटिंग:- 300 तक

जबलपुर से गोवा
कुल ट्रेनें:- 02

साप्ताहिक ट्रेनें:- 02
वेटिंग:- 300 से अधिक

जबलपुर से पुणे
कुल ट्रेनें:- 06

रोजाना ट्रेनें:-01
साप्ताहिक ट्रेनें:- 05

वेटिंग:- 180 से अधिक
जबलपुर से जयपुर

कुल ट्रेनें:- 01जबलपुर से जयपुर
रोजाना ट्रेनें:-01

साप्ताहिक ट्रेने:-00
वेटिंग:- 200 से अधिक

Home / Jabalpur / इन ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं, रिजर्वेशन कोच में भी भीड़, छुट्टियों पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो