scriptइस शहर के थानों में बंटा है अपराध, कहीं चाकूबाजी, कहीं अवैध धंधे तो कहीं…! | jabalpur criminals divided area for crimes, mp police viral news | Patrika News
जबलपुर

इस शहर के थानों में बंटा है अपराध, कहीं चाकूबाजी, कहीं अवैध धंधे तो कहीं…!

इस शहर के थानों में बंटा है अपराध, कहीं चाकूबाजी, कहीं अवैध धंधे तो कहीं…!
 

जबलपुरDec 03, 2021 / 02:25 pm

Lalit kostha

Crime (symbolic photo)

जबलपुर में एक और हत्या, मामूली बात पर चाकू घोंप कर प्रौढ को मौत की नींद सुला दिया

जबलपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तरह का क्राइम पैटर्न है। कहीं चाकूबाजी की वारदातें आम हैं, तो कहीं संपत्ति संबंधी विवादों के मामले सामने आते हैं। कई थाने तो गांजा, स्मैक और अवैध शराब बेचने के मामले में आगे है। पुलिस ने भी इन थानों का क्राइम पैटर्न समझ लिया है और उसी हिसाब से वहां कार्रवाई की जा रही हैं।

सेफ्टी स्कैन: शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग तरह के क्राइम पैटर्न
कहीं चाकूबाजी, तो कहीं होते हैं अवैध धंधे और सम्पत्ति के अपराध

यहां अपराध ज्यादा
शहर के अधारताल, हनुमानताल ओमती, गोहलपुर, गोरखपुर और गढ़ा थाने क्षेत्रफल के हिसाब से बड़े थाने हैं, यही कारण है कि इन थानों में अन्य थानों की अपेक्षा अपराधों का ग्राफ ज्यादा रहता है। वहीं सिविल लाइंस, मदन महल, खमरिया, केंट, गोरा बाजार थाना क्षेत्रों में अपराधों का ग्राफ कम है।

 

crime (symbolic photo)

इनमें होती है चाकूबाजी
शहर के रांझी, घमापुर, गोहलपुर और हनुमानताल में पिछले कुछ समय में सर्वाधिक चाकूबाजों को गिरफ्तार किया गया, तो वहीं खमरिया, ग्वारीघाट और बेलबाग में मादक पदार्थ और कच्ची शराब का धंधा करने वालों को दबोचा गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ऐसे समझें
– चाकूबाजी और मारपीट: घमापुर, ओमती, रांझी, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर, अधारताल।
– अचल संपत्ति के मामले: लार्डगंज, कोतवाली, विजय नगर, मदनमहल
– मादक पदार्थों से जुड़े: ओमती, हनुमानताल, गोहलपुर
– अवैध कच्ची शराब: बेलबाग, ओमती, खमरिया, ग्वारीघाट
– लूट, ठगी और संपत्ति संबंधी अपराध: गोरखपुर, गढ़ा, संजीवनी नगर और देहात से जुड़े थाने।

शहर के सभी थानों और वहां के अपराधों की लगातार समीक्षा की जाती है। अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
– सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

Home / Jabalpur / इस शहर के थानों में बंटा है अपराध, कहीं चाकूबाजी, कहीं अवैध धंधे तो कहीं…!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो