जबलपुरPublished: Dec 07, 2021 12:09:18 pm
gyani rajak
त्रि-स्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन, कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश, छुट्टियों पर रोक
जबलपुर.त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को जनपद पंचायतवार टीमें गठित की हैं। इसी प्रकार निर्वाचन के दौरान जिले में लोक शांति बनाए रखने एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया है। शासकीय कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक के साथ शस्त्र के लाइसेंस निलम्बित कर दिए गए हैं।