scriptडेढ़ साल बाद पटरी पर दौड़ेगी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी | Jabalpur-Nainpur passenger will start again | Patrika News
जबलपुर

डेढ़ साल बाद पटरी पर दौड़ेगी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी

लॉकडाउन में थम गए थे ट्रेन के पहिए

जबलपुरDec 04, 2021 / 08:48 pm

reetesh pyasi

जबलपुर। कोरोना लॉकडाउन में बंद की गई जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की डेढ़ साल बाद दोबारा शुरुआत हो रही है। 5 दिसंबर रविवार से जबलपुर-नैनपुर रेलमार्ग पर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी। इस ट्रेन की बहाली के मौके पर मुख्य स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म 1-ए का भी उद्घाटन होगा। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

सांसद मुख्य स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
मुख्य स्टेशन से सुबह 10 बजे सांसद राकेश सिंह पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए पश्चिम मध्य रेल की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। इसी के साथ नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी शुरू हो रहा है। इस ट्रेन को नैनपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 10 बजे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हरी झंडी दिखाएंगे।
इस समय पर चलेगी ट्रेन
शुभारंभ के अवसर पर जबलपुर-नैनपुर (05705) ट्रेन मुख्य स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। ट्रेन 05711 नैनपुर से सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 10.40 पर चिरईडोंगरी स्टेशन पहुंचेगी। सोमवार से दोनों ट्रेन का समय बदल जाएगा। सामान्य श्रेणी के सात कोच और दो एसएलआर सहित कुल 9 डिब्बों की यह टे्रन प्रतिदिन चलेगी।
कल से बदल जाएगा समय
नियमित रूप से पैसेंजर ट्रेन 51703 जबलपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 51704 नैनपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी। टे्रन 51709 नैनपुर से सुबह 4.15 बजे रवाना होकर सुबह 4.50 बजे चिरईडोंगरी पहुंचेगी। वापसी में सुबह 5.45 बजे रवाना होकर सुबह 5.10 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Home / Jabalpur / डेढ़ साल बाद पटरी पर दौड़ेगी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो