scriptजबलपुर में भीषण हादसा: नींद के झोंके में कार बेकाबू, तीन ने दम तोड़ा | jabalpur road accident today, 3 death on the spot | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में भीषण हादसा: नींद के झोंके में कार बेकाबू, तीन ने दम तोड़ा

जबलपुर में भीषण हादसा: नींद के झोंके में कार बेकाबू, तीन ने दम तोड़ा
 

जबलपुरAug 02, 2020 / 12:38 pm

Lalit kostha

jabalpur road accident today, 3 death on the spot

jabalpur road accident today, 3 death on the spot

जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत बरनू तिराहे के पास शुक्रवार देर रात हुए भीषण हादसे में कार चालक की लापरवाही सामने आई। पुलिस का कहना है कि कार चालक को नींद का झोंका आ गया। इसके चलते मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से कार रोड डिवाइडर तोडकऱ सामने से आ रहे लोडिंग वाहन के बोनट से टकरा कर तीन बार पलट गई थी। कार सवार सडक़ निर्माण कंपनी मोंटेकार्लो में काम करने वाले बताए जा रहे हैं। वे नागपुर से कार से बिहार के गांव जा रहे थे।

गोसलपुर के बरनू तिराहे के पास शुक्रवार देर रात भीषण हादसा
सभी कार सवार नागपुर में रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी, लौट रहे थे बिहार

गोसलपुर टीआई संजय भलावी ने बताया कि कार यूपी 53 एपी 2695 में सवार निमसर जिला गया (बिहार) मनोज शर्मा (48), खरारी जिला रोहतास निवासी राजू कुमार (28), इसी जिले के पौनी गांव निवासी सौरव कुमार, समस्तीपुर भद्रपुर निवासी प्रवेश कुमार, अहरोरा जिला मिर्जापुर यूपी निवासी विवेक कुमार एक साथ घर के लिए नागपुर से निकले थे। जबलपुर के गोसलपुर बरनू तिराहे पर शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग कार रोड डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ कटनी से जबलपुर आ रहे लोडिंग वाहन एमपी 20 जीबी 2584 से टकरा गई थी।

हाईवे पर लगा जाम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार मनोज शर्मा व राजू कुमार और लोडिंग वाहन चालक गांधी व्यायाम शाला रांझी निवासी मुरली मनोहर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोगों के साथ लोडिंग वाहन में सवार बजरंग नगर निवासी नरबद पटेल व राजेश पटेल घायल हुए थे। सभी घायलों को दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाकर पुलिस ने लगभग दो घंटे के बाद आवागमन खुलवाया। हादसे की ट्रैफिक विभाग भी जांच करेगा।

Home / Jabalpur / जबलपुर में भीषण हादसा: नींद के झोंके में कार बेकाबू, तीन ने दम तोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो