scriptइस पानी के उपयोग से कैंसर, शुगर, बीपी का होता है असर कम | #Kangen Water.destroys bad cells,The pH level | Patrika News
जबलपुर

इस पानी के उपयोग से कैंसर, शुगर, बीपी का होता है असर कम

केन्गन वॉटर का उपयोग कर रहे लोग, कई प्रकार की खूबियों का दावा

जबलपुरMay 31, 2023 / 11:25 pm

gyani rajak

kengan_water.jpg

Kengan water

जबलपुर . सामान्य तौर पर पीने योग्य पानी का पीएच लेवल 7 माना जाता है। पानी को फिल्टर कर सप्लाई करने पर कई बार उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है। इससे निपटने के लिए लोगों ने वाटर प्यूरीफायर और आरओ सिस्टम लगाने शुरू किए थे। अब उससे आगे की तकनीक पर आधारित पानी का उपयोग होने लगा है। इसे केंगन वॉटर कहा जाता है।
यह महंगा है लेकिन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इसे अपनाया जा रहा है। शहर में ऐसे कई शॉप हैं जहां यह 25 से 30 रुपए लीटर पानी मिलता है। कुछ घरों में इसकी मशीन लगाई गई हैं। कोशिकाओं को बनाने में मदद इस पानी का पीएच लेवल 8.54 से 9.5 के बीच होता है। यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए जो उपकरण इस्तेमाल किया जाता है, वह न केवल पानी को छानता है बल्कि इलेक्ट्रॉलिसिस के जरिए इस पानी का आयनीकरण करके क्षारीय और अम्लीय पानी में बदल देता है।
kengan_water_machine.jpg

खराब कोशिकाओं को करता है नष्ट

यह पानी ऊर्जा से युक्त होता है। इस पानी को न केवल पीने बल्कि खाना पकाने, त्वचा की देखभाल और सफाई सहित अन्य तरह के कामों में किया जाता है। इसके लिए पीएच लेवल सेट किया जाता है। हर पीएच लेवल का पानी का उपयोग अलग होता है। यह कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है। यह शरीर के अंदर की कोशिकाओं को फिर से बनाने या खराब कोशिकाओं को नष्ट करता है।

हर लेवल का अलग उपयोग

– जीवाणुओं को मारने में होता है उपयोग।

– सब्जियों और फलों से कीटनाशक हटाता है।

– त्वचा की देखभाल और सौन्दर्य के लिए।

– मुहासों, एक्जिमा, एलर्जी को दूर करता है।

ph_lavel.jpg

यह भी किए जाते हैं दावे

– शरीर से अतिरिक्त वसा और विषैले तत्व निकालता है।

– रक्तशर्करा और इंसुलिन को नियमित करता है।

– रक्तचाप को नियंत्रित करने में होता है मददगार।

– पेट की कार्यप्रणाली को नियमित रखने का काम।

– मूत्र मार्ग के संक्रमण को दूर करने में होता है सक्षम।

– पेट व आंतों में पुरानी सड़न को रोकने में मददगार।

-घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करता है।

 

केंगन वाटर शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। यह स्वाथ्यवर्धक होने के साथ- साथ कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। कई लोग हैं जो कि इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

नीलेश पवार, केंगन वाटर विक्रेता

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://www.dailymotion.com/video/x8lenyy

Home / Jabalpur / इस पानी के उपयोग से कैंसर, शुगर, बीपी का होता है असर कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो