राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सयुंक्त किसान मोर्चा ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर रैली
-दीनदयाल चौक विजय नगर से निकली किसान रैली

जबलपुर. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जबलपुर के किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली। यह रैली दीनदयाल चौक विजय नगर से निकली। रैली में शामिल किसान रास्ते भर जय जवान-जय किसान के नारे भी लगा रहे थे।

रैली में शामिल किसानों का दावा है कि इस रैली में हजारों की तादाद में किसान ट्रैक्टर से निकले हैं। पूरे रास्ते भर तिरंगा लहराते हुए वो बापू यानी महात्मा गांधी की सोच के मुताबिक किसानहित की बात कर रहे हैं। वो किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।

दीनदयाल चौक से सुबह 11 बजे शुरू ट्रैक्टर मार्च, शहीद स्मारक तक गया और वहां किसानों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर अपनी रैली को विराम दिया। यह रैली संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से निकाली गई। इसमें जिले के सभी किसानों ने एकजुटता दिखाई। उन्होंने नारा दिया, दिल्ली में बैठे किसान नहीं अकेले , महाकौशल में लगातार उठ रहीं किसानो की आवाज़। बता दें कि इससे पहले गणतंत्र दिवस पर सिहोरा में किसानों ने बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शऩ किया था।

अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज