scriptPanchang : कुबेर का पूजन करने से चमकेगा भाग्य, सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ प्रदोष व्रत भी आज | kuber maharaj ko kaise khush kare pradosh vrat panchang | Patrika News
जबलपुर

Panchang : कुबेर का पूजन करने से चमकेगा भाग्य, सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ प्रदोष व्रत भी आज

Panchang : कुबेर का पूजन करने से चमकेगा भाग्य, सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ प्रदोष व्रत भी आज

जबलपुरJul 13, 2019 / 06:25 pm

abhishek dixit

aaj ka panchang

aaj ka panchang

शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: जिल्काद तारीख 10, अयन : उत्तरायण, ऋतु : ग्रीष्म, मास : आषाढ़, पक्ष : शुक्ल।
तिथि- जया तिथि त्रयोदशी शाम रात्रि 12.50 तक उपरांत रिक्ता तिथि चतुर्दशी रहेगी। जया तिथि में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य संपन्न किये जा सकते है, इस तिथि की स्वामी भगवती गौरी है। आज के दिन धन के स्वामी कुबेर का पूूजन करना तथा खीर का भोग भगवती को समर्पित करना परम कल्याणकारी तथा भाग्योनति के लिए शुभ माना जाता है।
योग- प्रात: 6.11 तक उपरांत ब्रम्ह योग रहेगा। शुभ कार्य हेतु शुक्ल योग अत्यंत उपयुक्त रहेगा।
विशिष्ट योग- तिथि गणना तथा योग गणना के आधार पर आज का दिन सभी प्रकार के कार्यों हेतु शुभ तथा सुखद रहेगा।

hindi panchang, </figure> hindi panchang to english, <a  href=todays panchang , lucknow panchang , Daily Panchang , Hindu Panchang , Online Panchang , UP Panchang ,” src=””>

करण- सूर्योदय काल से कौलव उपरांत तैतिल तदनंतर गर करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र- तीक्ष्णसंज्ञक तिर्यडमुख नक्षत्र ज्येष्ठा शाम 6.33 तक उपरांत उग्रक्रूरसंज्ञक नक्षत्र मूल रहेगा। ज्येष्ठा नक्षत्र मे कूटनीतिक वार्ता, राजनीतिक वार्ता, कर्जनिपटारा, अग्रिविषयक कार्य, कृषि औजार, कृषि वार्ता जैसे कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते है। वहीं मूल नक्षत्र में शुभ तथा मांगलिक कार्य अत्यंत उत्तम माने जाते है।
शुभ मुहूर्त – आज नामकरण, विद्यारंभ, अक्षरारंभ, वेदारंभ, क्रय विक्रय विवाह, द्विरागमन, व्यापारंभ,वरवरण कन्यावरण, आवेदन पत्र लेखन, सेवारंभ, जैसे कार्य शुभ रहेंगे।
श्रेष्ठ चौघडि़ए- आज प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ अमृत दोपहर 1.30 से 3.00 शुभ एवं रात्रि 6.00 से 9.00 शुभ तथा अमृत की चौघडिया शुभ तथा मंगलकारी मानी जाती है।

hindi panchang, </figure> hindi panchang to english ,todays panchang,lucknow panchang,Daily Panchang,Hindu Panchang,Online Panchang,UP Panchang,” src=””><p class=व्रतोत्सव- आज : सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ जया पार्वती व्रत तथा प्रदोष व्रत का व्रतोत्सव पर्व रहेगा।
चन्द्रमा- शाम 6.33 तक वृश्चिक राशि मे उपरांत गुरू प्रधान राशि धनु राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन- सूर्य के मिथुन राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित है सूर्य का पुनर्वसु नक्षत्र में संचरण रहेगा।
दिशाशूल- आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास उत्तर दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: शाम 4.30.00 बजे से 6.00.00 बजे तक।
आज जन्म लेने वाले बच्चे- आज जन्मे वालको का नामाक्षर नो,या,यू अक्षर सेआरंभ कर सकते है। ज्येष्ठा नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि वृश्चिक होगी, राशि स्वामी मंगल तथा ताम्रपाद पाया मे जन्म माना जायेगा। वृश्चिकराशि के जातक प्राय: विवेकवान, नैसर्गिक कार्य मे रूचि रखने वाले, सुधारवादी, मिलनसार, दयालु, परोपकारी, कार्यकुशल, प्रभावशाली, प्रगतिशील, प्रवत्ति वाले होते है। अभियांत्रिकी मे सफल होते है।

Home / Jabalpur / Panchang : कुबेर का पूजन करने से चमकेगा भाग्य, सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ प्रदोष व्रत भी आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो