जबलपुर

सो रहे दुकानदार पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, फिर हुआ ये…

खमरिया थाना क्षेत्र की घटना : दूसरे दिन शाम को वन विभाग को मिली सूचना

जबलपुरMay 06, 2019 / 12:55 am

abhishek dixit

Panther

जबलपुर. खमरिया के पुराना बाजार में झोपड़ी में खुली दुकान में सो रहे 55 वर्षीय दुकानदार पंचम सिंह पर शनिवार रात 12.20 बजे तेंदुए ने हमला कर दिया। उसे सिर पर गम्भीर चोट आई है। खून से लथपथ पंचम ने 100 नम्बर डायल कर खमरिया थाने को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से उसे थाने लाया गया।

Read Also : अक्षय मुहूर्त का अबूझ मुहूर्त 7 मई को, इन कार्यों की करें शुरुआत, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

इसके बाद खमरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मलहम पट्टी हुई। डॉक्टरों ने रविवार सुबह उसे विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया। उसके सिर पर तीन जगह जख्म हैं। आलूबंडा, चाय, समोसा की दुकान चलाने वाले पंचम ने बताया, हमले के बाद तेंदुआ इडीके की ओर भाग गया। वन विभाग की टीम को भी अलर्ट किया गया है।

वन विभाग को दूसरे दिन शाम को मिली सूचना -खमरिया क्षेत्र वन विभाग और पुलिस विभाग के बीच समन्वय का अभाव है। विक्टोरिया अस्पताल से इलाज कराने के बाद पंचम अपनी दुकान पर पहुंचा तो किसी ने शाम 6 बजे वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर रेंजर एमएल बरकड़े, डिप्टी रेंजर कमल सिंह, रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह परिहार के साथ राम विनोद मांझी, अजीत गर्ग, शारदा यादव और आनंद ने मौके पर जाकर जानकारी ली।

पहली बार तेंदुए ने किया हमला
खमरिया, डुमना और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो साल से तेंदुआ देखा जा रहा है। इस दौरान ऐसा पहली बार हुआ है, जब तेंदुए ने किसी आदमी पर हमला किया है। पिछले वर्ष डुमना नेचर रिजर्व की बाउंड्रीवॉल के पास दो तेंदुआ शावकों को देखा गया था।

खमरिया क्षेत्र में तेंदुए के हमला के बाद अलर्ट किया गया है। क्षेत्र में पूरी रात वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। कहीं तेंदुआ दिखा तो टै्रेप कैमरा और पिंजड़ा लगाया जाएगा।
रवींद्र मणि त्रिपाठी, डीएफओ

Home / Jabalpur / सो रहे दुकानदार पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, फिर हुआ ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.