script#Lock down 21 days : अब सख्त हुई पुलिस, बेवजह घूमने वालों के वाहन भी होने लगे जब्त | Lock down 21 days | Patrika News
जबलपुर

#Lock down 21 days : अब सख्त हुई पुलिस, बेवजह घूमने वालों के वाहन भी होने लगे जब्त

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर हो रही कार्रवाई

जबलपुरApr 02, 2020 / 08:00 pm

reetesh pyasi

Stoning on police explaining social distancing in churu

यूपी पुलिस

जबलपुर। शहर में लॉकडाउन के बावजूद लोग आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने गत दिवस अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जांच की। इस दौरान चाय और पान मसाला की दुकान खुली मिलने पर संचालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। उनके दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
हनुमानताल पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान ताज होटल के सामने नालबंध मोहल्ला मोहम्मद जफर मंसूरी चाय की दुकान खोलकर भीड़ लगाए हुए था। उसके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर दुकान को बंद कराया गया।
घमापुर पुलिस ने बसोड़ मोहल्ला मरघटाई में दबिश दी। यहां दुकान संचालक चंद्रभान वंशकार और राज उर्फ छोटू वंशकार की दुकान पर भीड़ लगी थी। दोनों पान-मसाला, गुटखा, बीड़ी आदि बेच रहे थे। पुलिस ने सामग्रियों को जब्त कर लिया।
गोहलपुर पुलिस ने बड़े कुआं के पास नई बस्ती में दबिश देकर मोहम्मद कयूम खान को रात 10.15 बजे भीड़ लगाकर किराना सामग्री बेचते हुए दबोचा। चारखम्भा में कल्लू चाय दुकान वाला लल्लू अंसारी रात 11 बजे चाय की दुकान खोलकर भीड़ लगाए हुए था। दोनों के खिलाफ धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। गाजीनगर मंसूरी बारात घर के पास बेवजह बाइक से घूम रहे नई बस्ती निवासी फरीद, फैज अंसारी, जफर हुसैन, अमन नगर निवासी रिजवान अंसारी, और चारखम्भा निवासी सगीर अहमद को पुलिस ने पकड़ा। उनकी दो बाइक एमपी 20 एनजे 0348 और एमपी 20 एलएल 5184 को जब्त कर लिया। पांचों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया।
शिकायतों का होगा निराकरण
लॉकडाउन और कफ्र्यू की वजह से अन्य प्रदेशों और जिले के गरीब, मजदूर, बेसहारा परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने और उसे पोर्टल में दर्ज कराने के मकसद से 11 सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Home / Jabalpur / #Lock down 21 days : अब सख्त हुई पुलिस, बेवजह घूमने वालों के वाहन भी होने लगे जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो